scorecardresearch
 

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल 18 तो डीजल 40 रुपये हुआ सस्ता, इस देश की सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Petrol-Diesel Rates Reduce: पड़ोसी देश की सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कटौती की गई है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में कमी आने के बाद यह फैसला लिया गया है.

Advertisement
X
Pakistan Petrol Diesel Price: प्रतीकात्मक तस्वीर
Pakistan Petrol Diesel Price: प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रूड ऑयल की कीमत कम होने के बाद फैसला
  • पाकिस्तानी सरकार ने जनता को दी राहत

Pakistan Petrol Diesel Price: महंगाई समेत कई मोर्चों पर विफल रहने वाली पाकिस्तान सरकार ने आखिरकार अपनी जनता को थोड़ी राहत दी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी करने का ऐलान किया है. पेट्रोल की कीमतों में 18.50 रुपये (पाकिस्तानी करेंसी) और डीजल की कीमत में 40.54 रुपये प्रति लीटर की दर से कटौती की गई है. 

Advertisement

पड़ोसी देश की सरकार ने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी के बाद लिया है. पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही लगातार महंगाई बढ़ रही थी. मई-जून महीने में कई बार पेट्रोल-डीजल के रेट्स में रिकॉर्ड इजाफा किया गया था, जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकार पर हमला बोला था. 

पाक सरकार ने अब इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में आ रही कमी का हवाला देते हुए कीमतें कम कर दीं. पड़ोसी देश में पेट्रोल अब 230.24 रुपये (पाकिस्तानी करेंसी) प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 236 रुपये हो गई है. 

एक दिन पहले ही पीएम शहबाज ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटती कीमतों को देखते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कटौती को लेकर वित्त और पेट्रोलियम मंत्रालय से जानकारी मांगी थी. उन्होंने एक बैठक की अध्यक्षता की थी और संबंधित मंत्रालयों से पेट्रोलियम की कीमतों में कमी का सुझाव देते हुए एक सारांश पेश करने के लिए कहा था. 

Advertisement

साल 2021-22 की पहली तीन तिमाही में पाकिस्तान का विदेशी कर्ज बढ़कर 10.886 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि पूरे वित्त वर्ष 21 में यह 13.38 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा.

पिछले कई सालों से पाकिस्तान को लगातार आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. पिछले महीने के आखिर में चीन से 2.3 बिलियन अमरीकी डॉलर की मदद मिलने के बावजूद स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार सिंगल डिजिट में गिर गया है. उधर, आर्थिक संकट का असर पाकिस्तान के रोजगार पर भी पड़ने लगा है. कई क्षेत्रों से छंटनी की भी सूचना है.

 

Advertisement
Advertisement