scorecardresearch
 

Petrol and Diesel Price: महंगाई की मार! दिल्ली में आज फिर पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा

Petrol and Diesel Price in Delhi: इससे पहले 22 मार्च और 23 मार्च को लगातार दो दिन ईंधन की कीमत में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था. वहीं 24 मार्च को दाम स्थिर थे लेकिन इसके बाद तेल की कीमत बढ़ाए जाने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लगातार दूसरे सप्ताह होगी तेल की कीमतों में बढ़ोतरी
  • पेट्रोल, डीजल की कीमत में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel price) एक बार फिर बढ़ने वाली हैं. तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है.

Advertisement

पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुईं कीमतें आज यानि की सोमवार से लागू होंगी. सोमवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 99.41 रुपये देने होंगे. वहीं, एक लीटर की डीजल के लिए 90.77 रुपये खर्च करने होंगे.

यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. इससे पहले रविवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई थी.

क्या है उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम?

दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में फिलहाल किसी तरह के इजाफे की खबर नहीं हैं. आगरा में आज पेट्रोल की कीमत 98.53 रुपये और डीजल के रेट 90.05 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में आज  पेट्रोल 98.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.89  रुपये प्रति लीटर की दर पर बेचा जा रहा है.

गोरखपुर में आज तेल के रेट बढ़ गए हैं. यहां आज पेट्रोल 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 90.15  रुपये प्रति लीटर है. वहीं गाजियाबाद में आज फ्यूल के दाम में परिवर्तन हुआ हैं. यहां पेट्रोल की कीमत आज 98.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 90.01 रुपये प्रति लीटर है. नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 98.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 22 मार्च और 23 मार्च को लगातार दो दिन ईंधन की कीमत में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था. वहीं 24 मार्च को दाम स्थिर थे लेकिन इसके बाद तेल की कीमत बढाए जाने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. इस वजह से देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ हैं. 

SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के क्या दाम है इसकी जानकारी आप एक SMS के जरिए भी पा सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement