scorecardresearch
 

इन 5 देशों में पेट्रोल 25 रुपये लीटर से भी सस्ता, जानिए इसके पीछे कारण

cheapest petrol in the world: इन सबके बीच कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां अभी भी एक लीटर पेट्रोल एक लीटर पानी से सस्ता है. भारत में बोतलबंद पानी औसतन 20 रुपये लीटर है. लेकिन कई देशों में पेट्रोल 20 रुपये लीटर से भी सस्ता है.

Advertisement
X
वेनेजुएला में 2 रुपये लीटर से भी सस्ता पेट्रोल
वेनेजुएला में 2 रुपये लीटर से भी सस्ता पेट्रोल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर के पार
  • कच्चे तेल के भाव में उछाल से पेट्रोल हुआ महंगा

पेट्रोल (Petrol) के बढ़ते दामों ने लोगों को परेशान कर रखा है. भारत के कई शहरों में अभी भी पेट्रोल 100 रुपये लीटर से ऊपर बिक रहा है. भारत ही नहीं, तमाम देशों में पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. दुनियाभर में पेट्रोल (गैसोलीन) की औसत कीमत 91 रुपये (भारतीय करेंसी) प्रति लीटर है. 

Advertisement

लेकिन इन सबके बीच कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां अभी भी एक लीटर पेट्रोल एक लीटर पानी से सस्ता है. भारत में बोतलबंद पानी औसतन 20 रुपये लीटर है. लेकिन कई देशों में पेट्रोल 20 रुपये लीटर से भी सस्ता है. आज हम आपको 5 ऐसे देशों का नाम बताने वाले हैं, जहां पेट्रोल 25 रुपये लीटर से भी कम भाव में बिक रहा है. 

Cheapest Petrol in the World: अमेरिका का पड़ोसी देश वेनेजुएला (Venezuela) इन दिनों अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है. इस देश में कच्चे तेल (Crude Oil) का विशाल भंडार है. लेकिन यहां महंगाई भी चरम पर है. Globalpetrolprices.com के मुताबिक वेनेजुएला में पेट्रोल (गैसोलिन) 2 रुपये लीटर से भी कम (1.88 रुपये/लीटर) में बिक रहा है. 
 
वेनेजुएला (Venezuela) की तरह ही ईरान (Iran) में कच्चे तेल का बड़ा भंडार है. ईरान से कच्चा तेल खरीदारों में भारत भी एक रहा है. फिलहाल ईरान में एक लीटर पेट्रोल भारतीय रुपये में (3.86 रुपये लीटर) बिक रहा है. अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते ईरान खुले बाजार में कच्चा तेल की बिक्री नहीं कर पा रहा है. 

Advertisement

इन देशों में पेट्रोल का विशाल भंडार

इसके अलावा सीरिया में एक लीटर पेट्रोल 16 रुपये में बिक रहा है. सीरिया की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. पिछले करीब एक दशक से यह देश आंतरिक कलह की वजह से पिछड़ रहा है. वहीं अंगोला (Angola) में एक लीटर पेट्रोल 21.37 रुपये में बिक रहा है. 

भारतीय रुपये के हिसाब से नाइजीरिया (Algeria) में एक लीटर पेट्रोल 24.88 रुपये में बिक रहा है. वहीं कुवैत में 26 रुपये लीटर पेट्रोल है

. दरअसल जिन देशों में पेट्रोल सबसे ज्यादा सस्ता है, उनमें से अधिकतर के यहां कच्चे तेल का भंडार है. 

 

Advertisement
Advertisement