Petrol-Diesel Prices Today 19 March 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड ऑयल 72 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास है. वहीं, भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अभी किसी तरह का बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. देश भर में लंबे समय से तेल की कीमतें स्थिर हैं.
आज, 19 मार्च को भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका है. मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
iocl के मुताबिक, देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है, जहां पर कीमत 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर है. मई 2022 से अभी तक राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित हैं. ऐसे में सवाल है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के रेट में उतार-चढ़ाव आने के बाद भी दाम घटे-बढ़े नहीं हैं तो कीमतें कब तक स्थिर रहेंगी?
पिछले साल जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था तो कच्चा तेल 139 डॉलर प्रति बैरल चला गया था. इसकी कीमत अब 72 डॉलर प्रति डॉलर प्रति बैरल के आसपास है. ऐसे में जनता पेट्रोल-डीजल सस्ता होने की उम्मीद जताए हुए हैं. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में बदलाव के बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मई 2022 से कोई बदलाव नहीं हुआ है.
बता दें कि राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP