scorecardresearch
 

Petrol-Diesel Price: देश में आज होगी पेट्रोल-डीजल की किल्लत? तेल की कीमतों पर जानें लेटेस्ट अपडेट

Petrol-Diesel News Today 31 May 2022: पेट्रोल पंप डीलर्स (Petrol Pump Dealers) एसोसिएशन ने पेट्रोलियम विपणन कंपनियों द्वारा उनके कमीशन में बढ़ोतरी नहीं किए जाने के विरोध में आज, 31 मई को पेट्रोल और डीजल नहीं खरीदने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Petrol Price Diesel Rate Today 31 May 2022: पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर
Petrol Price Diesel Rate Today 31 May 2022: पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेट्रोल पंप डीलर आज नहीं खरीदेंगे पेट्रोल-डीजल
  • राष्ट्रीय बाजार में आज भी स्थिर पेट्रोल-डीजल के रेट
  • 21 मई के बाद से देश में नहीं बदले तेल के दाम

Petrol-Diesel Price Today 31 May: पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के विरोध प्रदर्शन के ऐलान के बीच भारतीय तेल कंपनियों ने आज (मंगलवार), 31 मई की सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट (Petrol-Diesel Prices) जारी कर दिए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. जिसकी वजह से दिल्ली से लेकर मुंबई, चेन्नई, कोलकाता समेत तमाम शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर हैं.

Advertisement

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल  ₹96.72 लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में ₹84.10 और डीजल ₹79.74 प्रति लीटर है. महानगरों की बात करें तो सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में है. बता दें कि राज्य स्तर पर पेट्रोल उत्पादों पर लगने वाले टैक्स की वजह से विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं.

क्या देश में होगी पेट्रोल-डीजल की किल्लत?
पेट्रोल पंप डीलर्स (Petrol Pump Dealers) एसोसिएशन ने पेट्रोलियम विपणन कंपनियों द्वारा उनके कमीशन में बढ़ोतरी नहीं किए जाने के विरोध में आज, 31 मई को पेट्रोल और डीजल नहीं खरीदने का फैसला किया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इससे देश में पेट्रोल-डीजल की किल्लत होने की आशंका नहीं है. दरअसल, पेट्रोल पंपों के टैंक में पर्याप्त ईंधन स्टोर होता है.

Advertisement

क्यों नाराज हैं पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन?
केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के फैसले के बाद पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन नाराज हैं. पंप मालिकों का कहना है कि तेल की लगातार कीमतें स्थिर होने और फिर रेट कम करने से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. उनका कहना है कि उनके कमीशन में कोई संशोधन नहीं हो रहा है, जिसके चलते पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने 31 मई को विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक, देश के 22 राज्यों में करीब 70 हजार पेट्रोल पंप आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) से पेट्रोल और डीजल नहीं खरीदेंगे.

प्रमुख महानगरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट

शहर का नाम पेट्रोल रु. प्रति लीटर पेट्रोल रु. प्रति लीटर
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 111.35 97.28
चेन्नई 102.63 94.24
कोलकाता 106.03 92.76

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर

Advertisement

प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement