scorecardresearch
 

Petrol-Diesel Price Today: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, इन राज्यों में 100 पार, जानें आज का रेट

Today Petrol and Diesel Prices: गुरुवार को पेट्रोल का भाव 35 पैसे महंगा हो गया. साथ ही डीजल का रेट भी 9 पैसे चढ़ गया. तेल की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी के साथ ही 08 जुलाई को दिल्ली के घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 100.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

Advertisement
X
Petrol and Diesel Price today in India Latest Updates 08 July 2021
Petrol and Diesel Price today in India Latest Updates 08 July 2021

Petrol and Diesel Price Today 08 July 2021 Latest Updates: बुधवार की रात नरेंद्र मोदी सरकार में नए पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) की एंट्री हुई और उनके आगमन के साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर बढ़ा दी गई हैं. गुरुवार को पेट्रोल का भाव 35 पैसे महंगा हो गया. साथ ही डीजल का रेट भी 9 पैसे चढ़ गया. तेल की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी के साथ ही 08 जुलाई को दिल्ली के घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 100.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल भी 89.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. बता दें कि बुधवार शाम नागरिक उड्डयन मंत्री रहे हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) को पेट्रोलियम मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं पूर्व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को शिक्षा मंत्री बनाया गया है.

जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार है... 

Advertisement
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 100.56  89.62
मुंबई     106.59  97.18
चेन्नई         101.37  94.15
कोलकाता     100.62  92.65

अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत...
> भोपाल में पेट्रोल 108.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
> रांची में पेट्रोल 95.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
> बेंगलुरु में पेट्रोल 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.99 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
> पटना में पेट्रोल 102.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.14 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
> चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.25 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
> लखनऊ में पेट्रोल 97.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.01 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

Advertisement

बुधवार को कितने बढ़े दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में तेजी के साथ बुधवार को एक बार फिर देश में ईंधन के दाम बढ़ाए गए. इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया. बता दें कि वर्तमान में चारों महानगरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.

बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 17 पैसे प्रति लीटर की दर से वृद्धि की गई. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 89.53 रुपये हो गई. मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और पुणे में पहले ही पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है.
> दिल्ली में पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.53 रुपये प्रति लीटर पर बिका.
> मुंबई में पेट्रोल 106.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.09 रुपये प्रति लीटर पर बिका.
> चेन्नई में पेट्रोल 101.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.06 रुपये प्रति लीटर पर बिका.
> कोलकाता में पेट्रोल 100.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.50 रुपये प्रति लीटर पर बिका.

कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन 
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ गुरुवार यानी आज होने वाले किसानों के प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में किसानों का प्रदर्शन स्थल पर पहुंचना जारी है. केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 40 से अधिक किसान संघों की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा, 'संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे भारत में गुरुवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दो घंटे के लिए डीजल, पेट्रोल तथा रसोई गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किए जाएंगे.'

Advertisement

इन राज्यों में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल
दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार, पंजाब, लद्दाख और सिक्कम में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. सबसे अधिक इस्तेमाल वाला ईंधन डीजल राजस्थान, ओडिशा और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो चुका है. चार मई से पेट्रोल के दाम 36 बार और डीजल के 34 बार बढ़ाए गए हैं. इस दौरान पेट्रोल 9.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Advertisement
Advertisement