पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज (PTC India Financial Services)- PFS कंपनी में लगातार इस्तीफों के बाद इसके शेयरों में भूचाल आ गया है. गुरुवार को शेयर 18.32 फीसदी गिरकर 20.95 रुपये पर बंद हुआ. जबकि शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर में 19 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई.
दरअसल पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड के तीनों स्वतंत्र निदेशकों ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया था. इन तीनों ने कॉरपोरेट संचालन संबंधी कार्यों और अन्य मामलों से जुड़े मुद्दों के चलते इस्तीफे दिए. जिसका असर इसके स्टॉक (Stock) पर देखने को मिला. शेयर में 19 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई.
तीन स्वतंत्र निदेशकों का इस्तीफा
बुधवार को तीनों स्वतंत्र निदेशकों ने तत्काल प्रभाव से बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था, जिनमें कमलेश शिवजी विकमसे, संतोष बी. नायर और थॉमस मैथ्यू टी. शामिल हैं.
अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा था कि कंपनी के प्रबंध निदेशक और बोर्ड के चेयरमैन की कुछ गतिविधियां कंपनी अधिनियम, 2013 के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाली हैं. एक तरह से तीनों स्वतंत्र निदेशकों (Independent Directors) ने कंपनी में चल रही गतिविधियों पर सवाल उठाए हैं.
CEO पर कई गंभीर आरोप
तीन स्वतंत्र निदेशकों ने प्रबंध निदेशक और CEO पवन सिंह के नेतृत्व में PFS इंडिया के प्रबंधन के तरीके पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. अपने इस्तीफे में स्वतंत्र निदेशकों ने आरोप लगाया है कि पवन सिंह अपने शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.
यही नहीं, इन तीनों से पीटीसी इंडिया की ओर से भी उठाए गए कदम को नाकाफी बताया है. PTC इंडिया का PFC में करीब 65% हिस्सेदारी है, जिस पर करीब 11,000 करोड़ रुपये के कर्ज होने की उम्मीद है.
पीटीसी इंडिया लिमिटेड (पीटीसी) द्वारा संचालित पीएफएस, एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के रूप में आरबीआई के पास पंजीकृत है.