scorecardresearch
 

बाजार का मूड कर रहा हैरान, अब IPO लाने से पहले PharmEasy दोबारा करेगी ये काम!

शेयर बाजार का जो मूड है, वो अब नई कंपनियों खासकर स्टार्टअप को अपना आईपीओ लाने से पहले दोबारा सोचने पर मजबूर कर रहा है. Oyo और Delhivery के बाद अब इस कड़ी में नया नाम PharmEasy का भी जुड़ता दिख रहा है.

Advertisement
X
आईपीओ लाने से पहले PharmEasy करेगी वैल्यूएशन पर काम
आईपीओ लाने से पहले PharmEasy करेगी वैल्यूएशन पर काम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PharmEasy IPO में होंगे पूरे नए शेयर
  • IPO लाने के समय पर भी फिर से विचार
  • 6250 करोड़ का है PharmEasy IPO

शेयर बाजार में लगातार जारी उथल-पुथल और Paytm, Zomato जैसी स्टार्टअप कंपनियों के शेयर की बिगड़ती पोजिशन से नई स्टार्टअप कंपनियों को अपने आईपीओ को लाने में हिचक हो रही है. Oyo और Delhivery के बाद अब ये दबाव PharmEasy के आईपीओ पर भी दिख रहा है.

Advertisement

दोबारा करेगी वैल्यूएशन पर काम

ईटी की खबर के मुताबिक PharmEasy अब आईपीओ लाने से पहले अपने वैल्यूएशन को फिर से एडजस्ट करेगी. अभी ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 70 से 80 रुपये में बिक रहा है जो इसी साल की शुरुआत में 100 रुपये तक होता था. हालांकि PharmEasy की पेरेंट कंपनी एपीआई होल्डिंग्स को अभी तक सेबी से आईपीओ लाने की अंतिम मंजूरी नहीं मिली है.  PharmEasy IPO लाने के समय पर भी दोबारा विचार कर सकती है.

PharmEasy IPO में होंगे पूरे नए शेयर

PharmEasy के आईपीओ की खास बात ये है कि इसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं होने वाला है. कंपनी ने बीते साल नवंबर में सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मांगी थी. कंपनी की प्लानिंग आईपीओ में प्राइमरी शेयर की सेल कर 6,250 करोड़ रुपये जुटाने की है.

Advertisement

इतना था PharmEasy का वैल्यूएशन

आखिरी बार PharmEasy का वैल्यूएशन 5.4 अरब डॉलर (करीब 40,535 करोड़ रुपये) आंका गया था और IPO के लिए कंपनी इसके 7 से 8 अरब डॉलर के वैल्यूएशन आंके जाने का हिसाब लगा रही थी. लेकिन अब कंपनी इस पर फिर से विचार करेगी. ग्रे मार्केट के ट्रेंड को देखें तो Paytm के आईपीओ से पहले कंपनी के शेयर को 120 से 130 रुपये तक का दाम मिलने की उम्मीद थी.

ये भी पढ़ें: 

Advertisement
Advertisement