scorecardresearch
 

413 करोड़ रुपये में बिका ये बेशकीमती गुलाबी हीरा, तोड़े सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड

विलियमसन पिंक स्टार हीरा 39.2 करोड़ हांगकांग डॉलर में बिका. हालांकि, मूल रूप से इसकी कीमत का अनुमान इतना नहीं लगाया गया था लेकिन नीलामी में पिंक डायमंड ने नया रिकॉर्ड बना दिया. गुलाबी हीरे रंगीन हीरों में सबसे दुर्लभ और सबसे कीमती हैं. विलियमसन पिंक स्टार ऑक्शन में आने वाला दूसरा सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है.

Advertisement
X
रिकॉर्ड कीमत में बिका गुलाबी हीरा (फोटो-AP)
रिकॉर्ड कीमत में बिका गुलाबी हीरा (फोटो-AP)

हांगकांग (Hong Kong) में एक दुर्लभ हीरे (Diamond) की बीते दिन नीलामी हुई और बिक्री की कीमतों के सारे रिकॉर्ड टूट गए. नीलामी में बिकने वाले हीरे ने प्रति कैरेट सबसे अधिक कीमत का विश्व रिकॉर्ड बनाया. हांगकांग में एक गुलाबी हीरा (Pink Diamond) 4.99 करोड़ डॉलर में बिका.

Advertisement

भारतीय करेंसी में अगर इसकी कीमत आंकेंगे तो ये करीब 413 करोड़ रुपये के आसपास होगी. इस गुलाबी हीरे को सोदबी हांगकांग ने नीलाम किया. हालांकि, मूल रूप से इसकी कीमत का अनुमान इतना नहीं लगाया था लेकिन नीलामी में पिंक डायमंड ने नया रिकॉर्ड बना दिया.

विलियमसन पिंक स्टार हीरा

सोदबी के हांगकांग की ओर से नीलाम किया गया 11.15 कैरेट का विलियमसन पिंक स्टार हीरा 39.2 करोड़ हांगकांग डॉलर (4.99 करोड़ अमेरिकी डॉलर) में बिका. हालांकि मूल रूप से इसकी कीमत का अनुमान 2.1 करोड़ डॉलर लगाया गया था. विलियमसन पिंक स्टार का नाम दो पौराणिक पिंक डायमंड्स से लिया गया था. पहला विलियमसन हीरा 23.60 कैरेट का है. इसे 1947 में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को शादी के तोहफे के रूप में दिया गया था.

वहीं, दूसरा गुलाबी हीरा 59.60 कैरेट का है. 2017 की नीलामी में ये रिकॉर्ड 7.12 करोड़ डॉलर में बिका था. विलियमसन पिंक स्टार ऑक्शन में आने वाला दूसरा सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है. गुलाबी हीरे रंगीन हीरों में सबसे दुर्लभ और सबसे कीमती हैं.

Advertisement

सबसे बड़ा गुलाबी हीरा

कुछ महीने पहले खबर आई थी कि अंगोला (Angola) में कुछ खननकर्मियों ने खुदाई के दौरान गुलाबी हीरा खोज निकाला है. माना जा रहा था कि ये हीरा पिछले 300 साल के इतिहास में सबसे बड़ा गुलाबी हीरा हो सकता है. इस दुर्लभ गुलाबी हीरे को द लूलो रोज (The Lulo Rose) नाम दिया गया. क्योंकि इसकी खोज लूलो खदान में हुई थी. लूलो खदान अंगोला के उत्तर-पूर्व में स्थित है.

सबसे बड़ा सफेद हीरा

इस साल मई में दुनिया का सबसे बड़ा सफेद हीरा 'द रॉक' बिका था. इसकी नीलामी 1 अरब 69 लाख रुपये ($21.9 मिलियन) में हुई थी. अरबों की कीमत वाला हीरा 228.31 कैरेट का है. 'न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट' के मुताबिक, इस हीरे को 2000 के दशक की शुरुआत में खान से निकाला गया था. पहले ये हीरा एक ज्‍वेलरी कलेक्‍शन करने वाले शख्‍स के पास था. जिसने इसे नेकलेस में लगा दिया था और फिर आठ साल के बाद उसने इस हीरे को बेचने का फैसला किया था.
 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement