प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इन्वेस्ट इंडिया कॉन्फ्रेंस में कनाडा के कारोबारियों को संबोधित करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वह निवेश के लिए भारत की खूबियों को बता सकते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह इसमें इकोनॉमी के विभिन्न पहलुओं पर बात करेंगे.
मंच का उद्देश्य कनाडा के कारोबारियों को भारत में निवेश के अवसरों के बारे में बताना और भारत को एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में पेश करना है.
पीएम मोदी ने दी जानकारी
यह कार्यक्रम भारतीय समयानुसार शाम को 6.30 बजे होगा. खुद पीएम मोदी ने भी इसके बारे में ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने कहा, 'आज शाम करीब 6.30 बजे मैं सालाना इन्वेस्ट इंडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करूंगा. भारत और कनाडा के बीच कारोबारी रिश्तों को और मजबूत करने पर विशेष जोर देते हुए यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसमें मैं अर्थव्यवस्था के पहलुओं पर बात करूंगा.'
इस सम्मेलन में कनाडा के बैंकों, बीमा कंपनियों, निवेश फंडों के अलावा एविएशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, कंसल्टेंट सेक्टर के फर्म, यूनिवर्सिटीज आदि के प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं.
बढ़ रहे कारोबारी रिश्ते
इंडो-कनाडियन बिजनेस चैम्बर के अनुसार पिछले 10 साल में भारत में कनाडा से होने वाले निर्यात में करीब 100 फीसदी की बढ़त हुई है. इसी तरह भारत से कनाडा को होने वाले निर्यात में 150 फीसदी की बढ़त हुई है. इस तेज बढ़त की वजह से ही भारत दुनिया में कनाडा के 10 टॉप व्यापारिक साझेदारों में शामिल हो गया है.
भारत से कनाडा में होने वाला प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) करीब 3 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं.
इन दिग्गजों को होगा संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा इस कार्यक्रम को भारत में कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल, कनाडा में भातर के उच्चायुक्त अजय बिसारिया, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख, फेयरफैक्स होल्डिंग्स के चेयरमैन प्रेम वत्स जैसे कई दिग्गज संबोधित कर सकते हैं.