scorecardresearch
 

सोशल मीडिया के भी बादशाह हैं PM मोदी, 336 करोड़ रुपये है ब्रैंड वैल्यू! 

ऑनलाइन सेंटिमेंट एनैलिसिस कंपनी चेकब्रैंड के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर सबसे लोक​प्रिय नेता हैं. वे इस साल अगस्त से अक्टूबर के बीच ट्विटर, यूट्यूब, गूगल सर्च सबके ट्रेडिंग चार्ट पर टॉप पर रहे हैं.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं पीएम मोदी
सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं पीएम मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर भी PM मोदी का जलवा
  • कई महीने तक टॉप ट्रेंड में रहे पीएम मोदी
  • एक स्टडी में उनका ब्रैंड वैल्यू भी बताया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर सबसे लोक​प्रिय नेता हैं. वे इस साल अगस्त से अक्टूबर के बीच ट्विटर, यूट्यूब, गूगल सर्च सबके ट्रेडिंग चार्ट पर टॉप पर रहे हैं. एक स्टडी के अनुसार उनकी ब्रैंड वैल्यू करीब 336 करोड़ रुपये की है. 

Advertisement

इन प्लेटफॉर्म पर 2,171 ट्रेंड के साथ पीएम मोदी सबसे आगे रहे. उनके बाद दूसरे स्थान पर थे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी जिन्होंने 2,137 ट्रेंड हासिल किया.

ये नेता भी हो रहे थे ट्रेंड

ऑनलाइन सेंटिमेंट एनैलिसिस कंपनी चेकब्रैंड के अनुसार, इनके बाद लगातार ट्रेंड होने वाले अन्य नेताओं में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल हैं. 

Checkbrand ने अपने रिसर्च में देश के शीर्ष 95 नेताओं और सोशल मीडिया की 500 प्रभावी हस्तियों के अगस्त से अक्टूबर के बीच ऑनलाइन सेंटिंमेंट का गहराई से अध्ययन किया.

इस स्टडी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कंसोलिडेटेड रूप से 70 का ब्रैंड स्कोर मिला है जो उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेता से करीब दो गुना है. इस ब्रैंड स्कोर के आकलन में 5 पैरामीटर के आधार पर गणना की गयी-सेंटिमेंट, फॉलोवर, एंगेजमेंट, मेन्शन्स और ट्रेंड्स. 

Advertisement

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

अमित शाह और योगी को मिले कितने अंक 

Checkbrand के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह ने 36.43 का ब्रैंड स्कोर और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 27.03 का स्कोर हासिल किया है. असम के दिवंगत पूर्व सीएम तरुण गोगोई को 31.89, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू को 31.89 अंक हासिल हुए हैं. 

कितनी है ब्रैंड वैल्यू 

स्टडी के अनुसार पीएम मोदी की ब्रैंड वैल्यू करीब 336 करोड़ रुपये है, इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह की ब्रैंड वैल्यू 335 करोड़ रुपये है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ब्रैंड वैल्यू 328 करोड़ रुपये है. यह ब्रैंड वैल्यू सोशल मीडिया के एंगेजमेंट और फॉलोअर्स के आधार पर तैयार की गयी है. 
 

 

Advertisement
Advertisement