प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को World Economic Forum (WEF) के सालाना सम्मेलन को संबोधित करते हुए पिछले 7 साल में किए गए Reforms की चर्चा की. उन्होंने इस दौरान Ease of Doing Business के लिए गए तमाम प्रयासों का भी जिक्र किया. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत फ्यूचर को देखते हुए Policies बना रहा है. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने इंवेस्टर्स को लक्ष्य में रखकर किन 10 बड़े बदलावों को गिनायाः
1. कोरोना के इस समय में हमने देखा है कि कैसे भारत ‘One Earth, One Health’ के विजन पर चलते हुए अनेकों देशों को जरूरी दवाइयां देकर, वैक्सीन देकर, करोड़ों जीवन बचा रहा है. उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फार्मा प्रोड्युसर है.
2. आज भारत, दुनिया में रिकॉर्ड संख्या में सॉफ्टवेयर इंजीनियर भेज रहा है. 50 लाख से ज्यादा सॉफ्टवेयर डेवलपर्स भारत में काम कर रहे हैं. आज भारत में दुनिया में तीसरे नंबर के सबसे ज्यादा Unicorns हैं. 10 हजार से ज्यादा Startups पिछले 6 महीने में रजिस्टर हुए हैं.
3. आज भारत Ease of Doing Business को बढ़ावा दे रहा है, सरकार के दखल को कम से कम कर रहा है.
4. भारत ने अपने कॉरपोरेट टैक्स रेट को सरल करके, कम करके, उसे दुनिया में सबसे प्रतिस्पर्धी बनाया है. बीते साल ही हमने 25 हजार से ज्यादा Compliances कम किए हैं.
5. भारतीयों में Innovation की, नई Technology को Adopt करने की जो क्षमता है, Entrepreneurship की जो स्पिरिट है, वो हमारे हर ग्लोबल पार्टनर को नई ऊर्जा दे सकती है. इसलिए भारत में इन्वेस्टमेंट का ये सबसे बेस्ट समय है.
6. भारतीय युवाओं में आज Entrepreneurship, एक नई ऊंचाई पर है. 2014 में जहां भारत में कुछ सौ रजिस्टर्ड स्टार्ट अप थे. वहीं आज इनकी संख्या 60 हजार के पार हो चुकी है. इसमें भी 80 से ज्यादा यूनिकॉर्न्स हैं, जिसमें से 40 से ज्यादा तो 2021 में ही बने हैं.
7. आत्मनिर्भरता के रास्ते पर चलते हुए भारत का फोकस सिर्फ Processes को आसान करने पर ही नहीं है, बल्कि Investment और Production को इन्सेन्टीवाइज करने पर भी है. इसी अप्रोच के साथ आज 14 सेक्टर्स में 26 बिलियन डॉलर की Production Linked Incentive schemes लागू की गई हैं.
8. आज भारत वर्तमान के साथ ही अगले 25 वर्षों के लक्ष्य को लेकर नीतियां बना रहा है, निर्णय ले रहा है.
9. इस कालखंड में भारत ने High Growth के, Welfare और Wellness की Saturation के लक्ष्य रखे हैं. ग्रोथ का ये कालखंड Green भी होगा, Clean भी होगा, Sustainable भी होगा, Reliable भी होगा.
10. आज भारत के पास विश्व का बड़ा, सुरक्षित और सफल Digital Payments Platform है. सिर्फ पिछले महीने की ही बात करूं तो भारत में Unified Payments Interface के माध्यम से 4.4 बिलियन ट्रांजैक्शन हुए.