scorecardresearch
 

PMC घोटाले के आरोपी वधावन परिवार के बिकेंगे दो विमान, RBI ने मांगी बोली 

रिजर्व बैंक ने फ्रांस में बने दो जेट विमानों ओर एक याट की नीलामी के लिए फिर से बोली आमंत्रित की है. यह विमान और याट HDIL ग्रुप की उन कंपनियों के हैं, जिनके मालिक राकेश वधावन और उसके बेटे सारंग वधावन हैं. 

Advertisement
X
HDIL और वधावन परिवार की संपत्ति की नीलामी होगी
HDIL और वधावन परिवार की संपत्ति की नीलामी होगी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PMC से अरबों का लोन लेकर डकार चुका है वधावन परिवार
  • अब उनके दो विमान और एक याट की होगी नीलामी
  • प्रवर्तन निदेशालय और मुंबई पुलिस ने जब्त की हैं कई संपत्तियां

पंजाब ऐंड महाराष्ट्र बैंक (PMC) से घोटाला कर अरबों रुपये का लोन लेने वाले राकेश वधावन परिवार के दो जेट विमान और एक याट की नीलामी के लिए रिजर्व बैंक ने बोली आमंत्रित की है. रियल्टी फर्म HDIL द्वारा फर्जी तरीके से लिये गये लोन की वसूली के लिए ये विमान बेचे जाएंगे. 

Advertisement

गौरतलब है कि रियल्टी फर्म हाउसिंग डेवलपमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) द्वारा पीएमसी बैंक से करीब 6,500 करोड़ रुपये का लोन लेकर डकार जाने के घोटाले में राकेश वधावन और उसके बेटे सारंग वधावन मुख्य आरोपी हैं. 

किसके हैं विमान 

रिजर्व बैंक ने फ्रांस में बने दो जेट विमानों ओर एक याट की नीलामी के लिए फिर से बोली आमंत्रित की है. यह विमान और याट HDIL ग्रुप की उन कंपनियों के हैं जिनके मालिक राकेश वधावन और उसके बेटे सारंग वधावन हैं. 

इसी हफ्ते रिजर्व बैंक द्वारा नियुक्त PMC बैंक के प्रशासक ने दसॉ फाल्कन 200 (VT-HDL) और चैलेंजर 300 (VT-PIL) विमान तथा एक याट (Ferreti 881 HT) की नीलामी के लिए पब्लिक नोटिस जारी किया है. 

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

करोड़ों का बकाया 

चैलेंजर 300 जुलाई 2012 से ही मुंबई एयरपोर्ट पर पड़ा हुआ है और मई 2019 तक ही इस पर एयरपोर्ट का लैंडिंग एवं पार्किंग चार्ज के रूप में 2 करोड़ रुपये का बकाया है. 

Advertisement

फायनेंशिलय एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, नोटिस में यह नहीं बताया गया कि इन विमानों की क्या कीमत होगी. सिर्फ यह कहा गया है कि ऑफ एमाउंट का 10 फीसदी बयाना देना होगा. बोली लगाने की अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2021 है. सभी बोलियों को 20 फरवरी को खोला जाएगा. 

कई प्रॉपर्टी कुर्क

गौरतलब है कि पीएमसी घोटोल की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय और मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने वधावन की कई प्रॉपर्टी कुर्क की है. इनमें 15 लग्जरी कारें, एक सात सीटर स्पीडबोट, दो विमान और एक याट शामिल हैं. इनके मालिक एचडीआईएल कंपनी या उसके प्रमोटर हैं. 

पंजाब ऐंड महाराष्ट्र बैंक का कुल लोन एसेट ही करीब 8,880 करोड़ रुपये का है जिसमें से 73 फीसदी यानी 6500 करोड़ रुपये उसने एचडीआईएल को दे रखे हैं. इसके लिए सैकड़ों डमी एकाउंट का इस्तेमाल किया गया. 


 

 

Advertisement
Advertisement