scorecardresearch
 

Bajaj हाउसिंग फाइनेंस के बाद अब इस IPO की मार्केट में धांसू एंट्री... झटके में लोग हुए मालामाल!

आज स्‍टॉक मार्केट में PN Gadgil के शेयर लिस्‍ट हुए हैं. इसके शेयरों ने बाजार में एंट्री लेते ही 74 प्रतिशत का प्रीमियम दिया है. पीएन गडगिल IPO का प्राइस बैंड 480 रुपये प्रति शेयर था, जिसके मुकाबले इसकी लिस्टिंग 834 रुपये पर हुई है.

Advertisement
X
PN Gadgil Jewellers IPO Listing
PN Gadgil Jewellers IPO Listing

शेयर बाजार में एक और कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग हो चुकी है. कल यानी सोमवार को Bajaj हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई थी, जिसके बाद बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों ने तगड़ी उछाल दर्ज की थी. आज स्‍टॉक मार्केट में PN Gadgil के शेयर लिस्‍ट हुए हैं.

Advertisement

इसके शेयरों ने बाजार में एंट्री लेते ही 74 प्रतिशत का प्रीमियम दिया है. पीएन गडगिल IPO का प्राइस बैंड 480 रुपये प्रति शेयर था, जिसके मुकाबले इसकी लिस्टिंग 834 रुपये पर हुई है. हालांकि लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में ये 2.5 फीसदी गिर चुका था.

ज्‍वेलरी कंपनी P N Gadgil ज्‍वेलर्स IPO का कुल साइज 1,100 करोड़ रुपये था. 850 करोड़ रुपये के 1.77 करोड़ शेयर फ्रेश इश्‍यू के जरिए जारी किए गए थे और ऑफर फॉर सेल के जरिए कुल 52 लाख शेयर 250 करोड़ रुपये के जरिए बेचे गए थे. यह आईपीओ 10 सितंबर से 12 सितंबर के बीच सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला था, जबकि इसका अलॉटमेंट 13 सितंबर को हुआ था. वहीं आज यानी 17 सितंबर को इसकी लिस्टिंग हुई है. 

Advertisement

एक लॉट पर इतनी कमाई
P N गडगिल ज्‍वेलर्स IPO का प्राइस बैंड ₹456 से ₹480 प्रति शेयर था. इसका एक लॉट 31 शेयरों का था. 31 शेयरों के लिए रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को कम से कम  ₹14,880 का निवेश करना था. यानी अगर किसी को एक लॉट मिला होता तो उसे पहले दिन 11,011 रुपये का प्रॉफिट हो चुका होगा और कुल निवेश की रकम 25,891 रुपये हो चुके होगी.

निवेशकों का मिला था जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स 
P N गडगिल ज्‍वेलर्स IPO को निवेशकों को जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला था. इसे कुल 59.41 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था, जिसमें रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने इसे 16.58 गुना सब्‍सक्राइब किया था, जबकि क्‍यूआईबी ने 136.85 गुना और नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर ने 56.08 गुना सब्‍सक्राइब किया था. 

GMP पर भी तगड़े मुनाफे का था अनुमान 
लिस्‍टिंग से पहले पीएन गडगिल ज्‍वेलर्स आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम 303.50 रुपये था. जबकि की इसका इश्‍यू प्राइस 480 रुपये प्रति शेयर था. यानी ₹783.5 पर शेयरों की लिस्टिंग का अनुमान था. हालांकि यह आईपीओ ग्रे मार्केट से ज्‍यादा प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement