scorecardresearch
 

इस खबर से आज फिर 12% गिरा Policybazaar Stock, अब तक हो चुका 60% डाउन

पीबी फिनटेक लिमिटेड पिछले साल नवंबर में आईपीओ लेकर आई थी. फिनटेक कंपनी का आईपीओ (Policy Bazaar IPO) 5,710 करोड़ रुपये का था. कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर 15 नवंबर 2021 को 980 रुपये पर लिस्ट हुए थे.

Advertisement
X
लगातार गिरा शेयर का भाव
लगातार गिरा शेयर का भाव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवंबर 2021 में आया था पॉलिसी बाजार आईपीओ
  • हाल में लिस्ट हुए कई शेयरों का हुआ बुरा हाल

बीते साल शेयर बाजार के बुल रन (Share Market Bull Run) में आईपीओ (IPO) लाने वाली नए जमाने की कई कंपनियों (New Age Tech Companies) का बुरा हाल बना हुआ है. चाहे बात पेटीएम (Paytm) की करें या जोमैटो (Zomato) की, सभी के शेयर इश्यू प्राइस (Issue Price) से काफी गिरे हुए हैं. कुछ ऐसा ही हाल पॉलिसी बाजार के शेयर (Policy Bazaar Share Price) का भी है. मंगलवार को पॉलिसी बाजार के शेयर में फिर से करीब 12 फीसदी की गिरावट आई और इसके साथ ही यह स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई (Policy Bazaar All Time High) से अब तक 60 फीसदी से ज्यादा नीचे आ चुका है.

Advertisement

पूरे दिन रेड जोन में रहा पॉलिसी बाजार स्टॉक

पॉलिसी बाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक लिमिटेड (PB Fintech Limited) का शेयर सोमवार को 658.35 रुपये पर बंद हुआ था. मंगलवार को यह एक दिन पहले की तुलना में गिरकर 648 रुपये पर खुला. यही इस स्टॉक के लिए आज का हाई लेवल रह गया. कारोबार बढ़ने के साथ-साथ इस स्टॉक का भाव गिरता चला गया और एक समय 557 रुपये के निचले स्तर पर आ गया. आद में थोड़ी रिकवरी तो हुई, लेकिन इसके बाद भी पॉलिसी बाजार स्टॉक 11.48 फीसदी गिरकर 582.80 रुपये पर बंद हुआ.

अब तक इतना गिर चुका शेयर का भाव

पीबी फिनटेक लिमिटेड पिछले साल नवंबर में आईपीओ लेकर आई थी. फिनटेक कंपनी का आईपीओ (Policy Bazaar IPO) 5,710 करोड़ रुपये का था. कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर 15 नवंबर 2021 को 980 रुपये पर लिस्ट हुए थे. शुरुआत के कुछ दिन इसमें तेजी आई और 17 नवंबर 2021 को इसने 1,470 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया. उसके बाद शेयर मार्केट भी बिकवाली की चपेट में आ गया, जिसका असर पॉलिसी बाजार के स्टॉक पर भी देखने को मिला. ऑल टाइम हाई से यह स्टॉक अब तक 60.35 फीसदी नीचे आ चुका है.

Advertisement

इस कारण आज गिरा पॉलिसी बाजार का शेयर

पीबी फिनटेक के सीईओ Yashish Dahiya ने बताया कि वह ओपन मार्केट के जरिए 37.7 लाख इक्विटी शेयर बेचने की योजना बना रहे हैं. कंपनी ने बीएसई को इस बारे में जानकारी दी. कंपनी ने कहा, 'कंपनी को चेयरमैन एवं सीईओ Yashish Dahiya ने स्टॉक एक्सचेंज पर बल्क डील में 37.7 लाख शेयर बेचने की योजना के बारे में अवगत कराया है.' जैसे ही यह खबर बाहर आई, इन्वेस्टर्स पॉलिसी बाजार के शेयर धड़ाधड़ बेचने लग गए.

 

Advertisement
Advertisement