scorecardresearch
 

Gautam Adani की एंट्री से घबराईं ये कंपनियां, 14% तक टूटे शेयर, चेक कर लें लिस्ट

Wire & Cables Stocks Crash: शेयर बाजार में गुरुवार को तूफानी तेजी के बीच इलेक्ट्रिक वायर बनाने वाली कंपनियों के शेयर धड़ाम नजर आए. पॉलीकैब से लेकर आरआर केबल तक के स्टॉक्स अचानक 9-14 फीसदी तक फिसल गए.

Advertisement
X
इलेक्टिक तार बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट
इलेक्टिक तार बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी ने ओपन होने के साथ ही लंबी छलांग लगा दी. लेकिन बाजार की तेजी के बावजूद केबल (इलेक्ट्रिक तार) बनाने वाली कंपनियों के शेयर धराशायी नजर आए. इनमें Polycab से लेकर Havells तक के शेयर शामिल हैं. इन केबल स्टॉक्स में ये बड़ी गिरावट दरअसल, गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के एक ऐलान के बाद आई है, जिसमें कंपनी की ओर से कहा गया है कि वह केबल मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर में उतरने का प्लान बना रही है. 

Advertisement

9-14 फीसदी टूटे कंपनियों के शेयर
शेयर मार्केट में जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत होने के बीच इलेक्ट्रिक तारों की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी दिग्गज कंपनियों के शेयर भरभराकर टूटने लगे. इनमें सबसे तेज गिरावट पॉलीकैब इंडिया, हैवेल्स इंडिया, आरआर केबल और केईआई इंडस्ट्रीज के शेयरों में देखने को मिली, जो 9 से 14 फीसदी तक थी. इसके अलावा कई और वायर व केबल कंपनियों के शेयर लाल निशान पर नजर आए. Adani Enterprises के इस सेक्टर में एंट्री लेने से ये बड़ी कंपनियां घबराई हुई हैं और बिजनेस में कड़ी टक्कर की संभावनाओं का असर शेयर में गिरावट के रूप में देखने को मिला है. 

देखते ही देखते बिखर गए ये स्टॉक्स 
गुरुवार को सबसे ज्यादा टूटने वाले केबल स्टॉक्स पर नजर डालें तो.. 

कंपनी का नाम गिरावट शेयर का भाव
KEI Industries 14.30% 2,809.85 रुपये
Polycab India 9.6% 4,920 रुपये
Havells India 5.35% 1,473.65 रुपये
RR Cabels 4.75% 872.80 रुपये
Finolex Cabels 4.75%  827 रुपये
Dynamic Cabel 4.3% 551.30 रुपये
Plaza Wire  2.25% 55.11 रुपये 

 

Advertisement

गौतम अडानी की कंपनी ने किया है ये ऐलान
अब बताते हैं कि अरबपति गौतम अडानी (Billionaire Gautam Adani) की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने क्या ऐलान किया है और क्या योजना तैयार की है. तो रिपोर्ट के मुताबिक, AEL ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कच्छ कॉपर लिमिटेड के माध्यम से एक ज्वाइंट वेंचर के गठन की घोषणा की, जिसमें प्रणीता वेंचर्स ने 50:50 के रेशियो से साझेदारी की है और नई ईकाई का नाम प्रणीता इकोकेबल्स लिमिटेड रखा गया है. 

इस संबंध में स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, नया ज्वाइंट वेंचर मेटल प्रोडक्ट्स, केबल और इलेक्ट्रिक तारों की मैन्युफैक्चरिंग से लेकर डिस्ट्रिब्यूशन, खरीद और बिक्री के क्षेत्र में उतरेगा. यहां बता दें कि हाल ही में, अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कच्छ कॉपर ने घोषणा की थी कि वह अपने नए सदस्य के रूप में अंतरराष्ट्रीय कॉपर एसोसिएशन में शामिल हो गया है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement