Best Multibagger Stocks: कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद 2021 में कई मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) ने निवेशकों की झोली भर दी. इनमें कई Penny Stocks भी शामिल थे. लेकिन इसी बीच वैक्सीन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार Serum Institute of India (SII) के सीईओ अदार पूनावाला की पुणे स्थित नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया.
2020 में 16.40 रुपये का था एक शेयर
NSE पर Poonawalla Fincorp Ltd के एक शेयर की कीमत 1 जून, 2020 को 14 रुपये पर थी. चार फरवरी, 2022 को शेयर बाजार बंद होने के समय कंपनी के एक शेयर की कीमत NSE पर 264.25 रुपये पर पहुंच गई. इस तरह देखा जाए तो करीब 20 महीने में ही कंपनी के एक शेयर की कीमत 14 रुपये से बढ़कर 264.25 रुपये तक पहुंच गई है. यह 20 महीने में करीब 1,787.5% की ग्रोथ को दिखाता है.
एक लाख के हुए करीब 18 लाख
इस कंपनी के शेयरों में इस तेजी को देखते हुए कहा जा सकता है कि करीब 20 महीने पहले एक जून, 2020 को इस शेयर में एक लाख रुपये इंवेस्ट करने वालों के पैसे अब करीब 17.87 लाख रुपये हो चुके हैं.
इस तरह चढ़े हैं कंपनी के शेयर भाव
पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों के भाव करीब 16 फीसदी की बढ़त के साथ 228.40 रुपये से 264.25 रुपये पर पहुंच गए हैं. इस साल में अब तक कंपनी के शेयर में करीब 20 फीसदी की ग्रोथ आ चुकी है. इसी तरह कंपनी के शेयर में पिछले 6 महीने में करीब 60 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. डेटा एनालिसिस में ये बात सामने आई है कि पिछले एक साल में इसमें करीब 350% की ग्रोथ आ चुकी है.
कंपनी का मार्केट कैप बहुत अधिक बढ़ा
Poonawalla Fincorp Ltd का मार्केट कैप बढ़कर 20,200 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. अगर कंपनी के शेयर के 52 सप्ताह के उच्च स्तर की बात करें तो यह 302.90 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच चुका है. दूसरी ओर, 55.60 रुपये इस शेयर का 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर है.