Who is Pradeep Mehra Noida: नोएडा की सड़कों पर रात में दौड़ लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) की हर ओर चर्चा हो रही है. क्या आम और क्या खास, हर कोई युवक की सराहना कर रहा है. बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Businessman Anand Mahindra) भी प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने युवक को आत्मनिर्भर (Aatmanirbhar) करार दिया.
फिल्ममेकर ने शेयर किया वीडियो
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में एक युवक को रात में नोएडा की सड़कों पर दौड़ लगाते देखा जा सकता है. कापड़ी ने वीडियो पोस्ट कर उसके साथ में लिखा कि उन्होंने युवक को लिफ्ट देने का प्रयास किया, लेकिन उसने मना कर दिया. उन्होंने यह भी लिखा कि लिफ्ट लेने से इनकार करने की युवक की वजह जानकर हर किसी को उससे प्यार हो जाएगा.
आनंद महिंद्रा को मिल गया मंडे मोटिवेशन
एक यूजर ने वायरल वीडियो पोस्ट किया और आनंद महिंद्रा को टैग कर उनसे पूछा कि क्या किसी तरह से युवक की मदद की जा सकती है. महिंद्रा ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, 'यह वाकई में प्रेरक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेरा मंडे मोटिवेशन क्या है? ये फैक्ट कि वह कितना इंडीपेंडेंट है और राइड के ऑफर को मना कर रहा है. उसे किसी की मदद नहीं चाहिए. वह आत्मनिर्भर है!'
रोज रात 10 किलोमीटर दौड़ घर जाता है प्रदीप
वायरल वीडियो में युवक से जब पूछा जाता है कि वह क्या काम करता है, तो उसने बताया कि वह नोएडा सेक्टर-16 में स्थित McDonald's में काम करता है. उसे सेना में भर्ती होना है. चूंकि नौकरी के कारण दौड़ने और प्रैक्टिस करने का समय नहीं मिल पाता है, तो वह इसकी भरपाई घर तक दौड़ लगाकर करता है. उसने बताया कि नोएडा सेक्टर-16 से उसका घर 10 किलोमीटर दूर है और वह रोज इसी तरह घर जाता है. इससे उसकी प्रैक्टिस भी हो जाती है और समय की कमी भी दूर हो जाती है. वीडियो अपलोड होने के बाद इसे लाखों लोग देख चुके हैं. खेल जगत से हरभजन सिंह, केविन पीटरसन जैसे दिग्गज भी प्रदीप के कायल हो चुके हैं.