Petrol-Diesel Prices Today: राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. आलम यह है कि 22 मार्च से अब तक यानी 13 दिन में पेट्रोल 8 रुपये लीटर तक महंगा हो चुका है. भारतीय तेल कंपनियों ने आज (रविवार), 03 अप्रैल को भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल जहां 118 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है वहीं अब डीजल भी 102 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) अब 103.41 पहुंच गई है, जबकि डीजल 95 रुपये प्रति लीटर के करीब है.
IOCL के मुताबिक, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल अब 120.96 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 103.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
Today petrol-Diesel Rate: महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 103.41 | 94.67 |
मुंबई | 118.41 | 102.64 |
कोलकाता | 113.03 | 97.82 |
चेन्नई | 108.96 | 99.04 |
In Chennai, the petrol & diesel prices per litre at Rs 108.96 (Increased by 75 paise) and Rs 99.04 and in Kolkata, the price of petrol is Rs 113.03 (increased by 84 paise) and diesel is Rs 97.82 (increased by 80 paise).
— ANI (@ANI) April 3, 2022
बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. देश के चारों महानगरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है.
अगले चुनाव तक 275 रुपये प्रति लीटर होगा पेट्रोल!
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि अगला चुनाव आने तक पेट्रोल की कीमत 275 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. उन्होंने ट्वीट करके कहा, जनता कह रही है कि 80 पैसे प्रतिदिन या लगभग 24 रु. महीने के हिसाब से पेट्रोल के दाम यूं ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे, इस बीच 7 महीने में दाम लगभग 175 रु. बढ़ जाएंगे.
13 दिन में 11 बार बढ़ चुके हैं दाम
22 मार्च से 3 अप्रैल तक 13 दिन में 11 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो चुका है. इस बीच 24 मार्च और 1 अप्रैल को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था, जिसके चलते देश भर में दाम स्थिर थे.
किस दिन पेट्रोल पर कितने बढ़े दाम?
प्रतिदिन अपडेट होती हैं तेल की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP