scorecardresearch
 

लगातार 6वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, IndusInd बैंक में 9% की तेजी

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब 9 प्रतिशत चढ़ गया. एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, एसबीआई और कोटक बैंक के शेयर भी लाभ में रहे.

Advertisement
X
IndusInd बैंक में तेजी
IndusInd बैंक में तेजी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंसेक्स 39,450 अंक के पार बंद
  • निफ्टी में आई 88 अंकों की तेजी
  • इंडसइंड बैंक के शेयर टॉप गेनर

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 39,579.58 अंक के उच्चस्तर तक गया. अंत में यह 353.84 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,467.31 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88.35 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,647.60 अंक पर बंद हुआ. 

Advertisement

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब 9 प्रतिशत चढ़ गया. एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, एसबीआई और कोटक बैंक के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, इन्फोसिस, मारुति, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट आई.  इस बीच, रुपये में जोरदार बढ़त से निवेशकों की धारणा बेहतर हुई. रुपया 43 पैसे की बढ़त के साथ 73.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

इंडसइंड बैंक में क्यों आ रही तेजी
दरअसल, ग्लोबल फाइनेंशियल फर्म UBS ने इंडसइंड बैंक की रेटिंग अपग्रेड की है जिसके बाद शेयर में तेजी आई है. UBS ने इंडसइंड बैंक को बाय कैटेगरी में रखा है. अब तक इसे सेल की कैटेगरी में रखा गया था. बैंक के लिए 675 रुपये का टारगेट दिया है.

Advertisement

गुरुवार को भी इंडसइंड बैंक टॉप गेनर

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 17 शेयरों में गिरावट रही. सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (6.59 फीसदी), एमएंडएम (3.80 फीसदी), एसबीआईएन (2.81 फीसदी), एचडीएफसी (2.62 फीसदी) और एक्सिस बैंक (2.08 फीसदी) शामिल रहे.

ये पढ़ें—पहले अफवाह, अब MD के रिटायरमेंट ने इस बड़े बैंक की बिगाड़ी चाल

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में ओएनजीसी (1.47 फीसदी), बजाज ऑटो (1.37 फीसदी), रिलायंस (1.18 फीसदी), कोटक बैंक (1.11 फीसदी) और अल्ट्राटेक सीमेंट (0.72 फीसदी) शामिल रहे.

गुरुवार को बाजार का हाल

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. वहीं कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 40 अंक चढ़कर 39,113 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 10 अंक ऊपर जाकर 11,559 पर ठहरा. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,326.98 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,046.94 रहा.

Advertisement
Advertisement