scorecardresearch
 

टूटे MRF और Elcid के रिकॉर्ड, मार्केट में आया सबसे महंगा स्‍टॉक! भाव ₹10 लाख के पार

पिछले सत्र में SM REIT का भाव 10.45 लाख रुपये प्रति यूनिट पर बंद हुआ था, जबकि 10 दिसंबर को बीएसई पर इसका भाव 10.5 लाख रुपये प्रति यूनिट पर खुला था. प्रॉपशेयर प्लेटिना REIT ने सबसे महंगी सिक्योरिटी के रूप में मौजूदा स्थान बना लिया है.

Advertisement
X
Most Expensive Share
Most Expensive Share

भारतीय शेयर बाजार में एक नई सिक्‍योरिटी आई है, जिसके एक यूनिट की कीमत इतनी है कि आप एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स और MRF जैसे शेयरों को भूल जाएंगे. 10 दिसंबर को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत के बाद, प्रॉपशेयर प्लेटिना REIT (PropShare Platina REIT) होल्डिंग फर्म से आगे निकलकर व्यापार के लिए उपलब्ध सबसे महंगी सिक्योरिटी बन गई है. इसने सभी शेयरों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

Advertisement

पिछले सत्र में SM REIT का भाव 10.45 लाख रुपये प्रति यूनिट पर बंद हुआ था, जबकि 10 दिसंबर को बीएसई पर इसका भाव 10.5 लाख रुपये प्रति यूनिट पर खुला था. प्रॉपशेयर प्लेटिना REIT ने सबसे महंगी सिक्योरिटी के रूप में मौजूदा स्थान बना लिया है. एल्सिड इन्वेस्टमेंट (Elcid Investment Share) अभी भी सबसे महंगा स्टॉक बना हुआ है. 29 अक्टूबर को होल्डिंग कंपनी एल्सिड इन्वेस्टमेंट के शेयर 2.36 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गए, जो व्यापार के लिए उपलब्ध सबसे महंगे स्टॉक के रूप में MRF से आगे निकल गया. शेयर 3.53 रुपये प्रति शेयर की मामूली कीमत से 66,92,535 प्रतिशत बढ़ गया था. 

स्‍टॉक और सिक्‍योरिटी में क्‍या अंतर? 
स्टॉक में किसी कंपनी में स्टेक लेकर मालिकाना हक लिया जा सकता है, क्योंकि स्टॉक खरीदकर आप उस कंपनी के शेयरहोल्डर बन जाते हैं. वहीं सिक्योरिटी एक व्‍यापक है और यह स्टॉक समेत फाइनेंशियल एसेट का प्रतिनिधित्व करता है. टेक्निकल शब्‍दों में कहें तो REIT वास्तव में एक शेयर नहीं है. यह पूरी तरह से अलग एसेट है, लेकिन इसकी यूनिट का कारोबार डीमैट अकाउंट में शेयरों की तरह किया जाता है. 

Advertisement

10 लाख के पार पहुंचा भाव
कंपनी का 353 करोड़ रुपये का इश्यू 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जिसमें अच्छी दिलचस्पी देखी गई और 1.19 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 10 दिसंबर को यह 10.5 लाख रुपये प्रति यूनिट पर शुरू होने के बाद सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 

प्रॉपशेयर प्लेटिना में बैंगलोर में आउटर रिंग रोड (ORR) पर स्थित प्रेस्टीज टेक प्लेटिना, एक 246,935 वर्ग फीट का स्थित कार्यालय है. प्रेस्टीज ग्रुप द्वारा बनाई गई ये प्रॉपर्टी 9 साल के लीज डील के तहत एक अमेरिकी बेस टेक्निकल कंपनी को पूरी तरह से पट्टे पर दी गई है. 

(नोट- किसी भी शेयर या एसेट में निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement