scorecardresearch
 

Stock Market Fall: ये क्या? PSU शेयरों में भूचाल, पहले किया मालामाल... अब हर रोज कंगाल!

Share Market में आई गिरावट के बीच सेंसेक्स 71,722 के स्तर पर खुलने के बाद अंत में 523 अंक टूटकर 71,072 के लेवल पर क्लोज हुआ. वहीं Nifty 21,800.80 के लेवल पर शुरुआत के बाद 166.45 अंक की गिरावट के साथ 21,616.05 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटकर हुआ बंद
सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटकर हुआ बंद

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में बड़ी गिरावट आई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 500 अंक से ज्यादा टूटकर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी (NSE Nifty) 150 अंक से अधिक गिरकर बंद हुआ. इस बीच PSU Stocks में भारी गिरावट देखने को मिली. कोल इंडिया से लेकर एनटीपीसी तक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. 

Advertisement

सेंसेक्स ने लगाया 523 अंक का गोता
सबसे पहले बात कर लेते हैं शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार को आई गिरावट की, तो बता दें कि Sensex ने सुबह 9.15 बजे पर 71,722.31 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी और दिनभर लाल निशान में ट्रेड किया. कारोबार के दौरान ये 71,756 के दिन के हाई और 70,922.57 के लो लेवल तक गया. अंत में सेंसेक्स 523 अंक या 0.73 फीसदी टूटकर 71,072 के लेवल पर क्लोज हुआ. 

निफ्टी 166 अंक टूटकर हुआ बंद
Sensex की तरह ही एनएसई का निफ्टी भी बड़ी गिरावट लेते हुए बंद हुआ. Nifty ने 21,800.80 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की थी और मार्केट बंद होने पर ये 166.45 अंक या 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 21,616.05 के लेवल पर बंद हुआ. सोमवार को आईटी (IT Share) और फार्मा (Pharma Stock)को छोड़कर आज सभी सेक्टरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली.

Advertisement

इन PSU शेयरों का बुरा हाल
शेयर बाजार में आई गिरावट के बीच सबसे ज्यादा स्टॉक एफएमसीजी (FMCG), पीएसयू (PSU), कैपिटल गुड्स (Capital Goods), मेटल, तेल और गैस, पावर और रियल्टी सेक्टर की कंपनियों के टूटे. बीते कुछ दिनों में शानदार कमाई कराने वाले PSU Share कारोबार के दौरान बुरी तरह टूटे, इनमें शामिल एनएचपीसी लिमिटेड का शेयर (NHPC Share) 15.81%, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का शेयर (IRFC Share) 13.47%, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL Share) 11.34%, एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड (NBCC India Ltd Share) 9.97% और ऑयल इंडिया का स्टॉक (Oil India Share) 9.45% तक फिसलकर बंद हुआ. 

इन सरकारी शेयरों में भी गिरावट
अन्य पीएसयू स्टॉक्स की बात करें तो कोल इंडिया का शेयर (Coal India Share) 4.97% की गिरावट के साथ 433.05 रुपये पर बंद हुआ, वहीं IREDA का स्टॉक 4.98% गिरकर 170.60 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ. दूसरी ओर ओएनजीसी (ONGC Share) 3.43% फिसलकर 257.80 रुपये पर और बीपीसीएल का स्टॉक (BPCL Share) 3.82% गिरकर 590.55 रुपये पर बंद हुआ. पब्लिक सेक्टर के देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की बात करें, तो SBI Share 2.26% की गिरावट के साथ 707.90 रुपये पर बंद हुआ. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement