पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) ने अपने तिमाही (Q1) के आंकड़े जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2023 में बैंक का नेट प्रॉफिट (Net Profit) 17.82 फीसदी बढ़कर 205 करोड़ रुपये हो गया है. साल दर साल (YoY) के आधार पर वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 174 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में नेट ब्याज से आय में भी 22.45 फीसदी का इजाफा हुआ है. ये अब बढ़कर 709 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. पंजाब एंड सिंध बैंक के रिटर्न ऑन इनकम (ROM) में भी सुधार हुआ है.
ब्याज मार्जिन में सुधार
नेट ब्याज मार्जिन (NIM) सुधरकर 2.92 फीसदी हो गया, जबकि ये पिछले वित्त वर्ष में 2.50 फीसदी रहा था. कैश डिपॉजिट के मामले में भी पंजाब एंड सिंध बैंक में सुधार हुआ है. यह अब 34 फीसदी तक पहुंच गया है. साल दर साल के आधार पर बैंक के जमा राशि में 11.97 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
बैंक के एनपीए में सुधार हुआ है. इस तिमाही में यह 11.34 फीसदी रहा है. वहीं, पिछले साल के पहले क्वार्टर में यह 13.33 फीसदी था. शुद्ध एनपीए भी पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3.61 प्रतिशत से घटकर 2.56 प्रतिशत पर आ गया है.
क्रेडिट ग्रोथ बढ़ाने की योजना
बैंक की कोशिश चालू वित्त वर्ष के अंत तक ग्रॉस एनपीए को 10 फीसदी और शुद्ध एनपीए को 2 प्रतिशत से कम करने की है. बैंक वित्त वर्ष 23 में अपनी क्रेडिट ग्रोथ को मौजूदा 7 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने की योजना बना रहा है.
पंजाब एंड सिंध बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि पहली तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय घटकर 1,91,547 करोड़ रुपये रह गई, जो वित्त वर्ष 2011 की समान तिमाही में दर्ज 2,03,961 करोड़ रुपये थी.
बैंक का ऑपरेशनल मुनाफा
जून-2022 को साल दर साल के आधार पर कुल व्यवसाय 4.72 फीसदी बढ़कर 1,74,261 करोड़ रुपये हो गया है. पहली तिमाही में कुल जमा राशि बढ़कर 1,01,534 करोड़ हो गया है. बैंक का ऑपरेशनल मुनाफा 252 करोड़ रुपये रहा है. 30 जून 2022 तक, 802 एटीएम, 357 व्यवसाय प्रतिनिधि और बैंक 1526 ब्रांच है. इनमें से 569 ग्रामीण, 278 अर्ध-शहरी, 357 शहरी तथा 322 महानगरीय शाखा हैं.