scorecardresearch
 

पंजाब में कृषि कानूनों का विरोध जारी, रेलवे को हो चुका 1200 करोड़ का नुकसान

पंजाब में कृषि कानूनों के खिलाफ 32 जगहों पर रेल पटरियों पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते रेलवे को लगभग 1200 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.

Advertisement
X
भारतीय रेलवे बुरी तरह प्रभावित
भारतीय रेलवे बुरी तरह प्रभावित
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 32 जगहों पर रेल पटरियों पर किसानों का विरोध प्रदर्शन
  • रेलवे को लगभग 1200 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका
  • 2,225 से अधिक मालगाड़ियों का संचालन नहीं हो सका है

कृषि कानूनों को लेकर पंजाब में प्रदर्शन का दौर जारी है. इससे भारतीय रेलवे बुरी तरह प्रभावित हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में 32 जगहों पर रेल पटरियों पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते रेलवे को लगभग 1200 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. 

Advertisement

एक अधिकारी ने कहा, ''प्लेटफॉर्मों या रेल की पटरियों के निकट प्रदर्शनकारियों का धरना जारी है, जिसके चलते लगभग 1,200 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.  संचालनात्मक और सुरक्षा चिंताओं के चलते ट्रेनों की आवाजाही बंद है. प्रदर्शनकारी अचानक कुछ ट्रेनों को रोक चुके हैं और विभिन्न स्थानों विशेष रूप से जंडियाला, नाभा, तलवंडी साबो और बठिंडा के आसपास छिटपुट नाकेबंदी जारी है.''

इसे देखें: आजतक LIVE TV

अधिकारी ने कहा, ''पंजाब में रेल पटरियों के कुछ हिस्सों में जारी नाकेबंदी के चलते मालगाड़ियों की आवाजाही और कृषि, उद्योग तथा बुनियादी ढांचे से संबंधित क्षेत्र के लिये जरूरी सामानों की उपलब्धता पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.'' आपको बता दें कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रेलगाड़ियों का संचालन फिर से शुरू करने से पहले रेल की पटरियों और संचालन कर्मियों की सुरक्षा का आश्वासन मांगा था. 

Advertisement

क्या कहते हैं आंकड़े 
रेलवे के आंकड़ों के अनुसार प्रदर्शनों के कारण जारी नाकेबंदी की वजह से जरूरी सामान लाने वाली 2,225 से अधिक मालगाड़ियों का संचालन नहीं हो सका है. लगभग 1,350 मालगाड़ियों का संचालन रद्द करना पड़ा है या उनका मार्ग बदल दिया गया है. 


 

Advertisement
Advertisement