scorecardresearch
 

Billionaire Story: पढ़ते-पढ़ते राधा वेम्बू को आया ये बेहतरीन आइडिया... खड़ी कर दी 8703 करोड़ की कंपनी, जानिए कारोबार

भारत के अरबपतियों के बीच राधा वेम्बू (Radha Vembu) अपनी अपार संपत्ति और सॉफ्टवेयर उद्योग में अग्रणी भूमिका के लिए जानी जाती हैं. इनकी कुल संपत्ति 47,500 करोड़ रुपये की है.

Advertisement
X
राधा वेम्‍बू (फाइल फोटो)
राधा वेम्‍बू (फाइल फोटो)

दिल में जज्‍बा हो तो कोई भी काम आसान बन जाता है. ऐसा ही कुछ चेन्‍नई की महिला ने करके दिखाया है. उन्‍होंने पढ़ाई के दौरान एक कारोबार की शुरुआत की थी, जो आज के समय में 8703 करोड़ की कंपनी बन चुकी है. उन्‍होंने अपने भाई के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर इंडस्‍ट्री में कदम रखा था. हम बात कर रहे हैं भारत की सबसे अमीर सेल्‍फ मेड वूमेन अरबपति राधा वेम्‍बू (Radha Vembu) के बारे में, जिनकी नेटवर्थ आपको चौंका देगी. 

Advertisement

भारत के अरबपतियों के बीच राधा वेम्बू (Radha Vembu) अपनी अपार संपत्ति और सॉफ्टवेयर उद्योग में अग्रणी भूमिका के लिए जानी जाती हैं. इनकी कुल संपत्ति 47,500 करोड़ रुपये की है और वह चेन्नई की सबसे अमीर और भारत की सबसे अमीर सेल्‍फ मेड अरबपति व्यवसायी हैं. 

राधा वेम्‍बू ने कैसे की कंपनी की शुरुआत? 
राधा वेम्बू का जन्म 24 दिसंबर 1972 को चेन्नई में हुआ था, जहां उन्होंने नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. उन्‍होंने IIT मद्रास से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्‍होंने इंडस्‍ट्रीयल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की. अपने हायर एजुकेशन के दौरान ही राधा वेम्‍बू ने सॉफ्टवेयर सेक्‍टर की क्रांति को समझते हुए साल 1996 में जोहो कॉर्पोरेशन की स्‍थापना की.

इस कंपनी को पहले एडवेंटनेट नाम से जाना जाता था. कड़ी मेहनत और नए फैसले की बदौलत आज यह कंपनी ग्‍लोबल लीडर के तौर पर उभर रहा है. जोहो कॉर्पोरेशन एक सॉफ्टवेयर सॉल्‍यूशन कंपनी है, जो आज के समय में 8,703 करोड़ रुपये की कंपनी बन चुकी है. 

Advertisement

अभी कौन सा पद संभालती हैं राधा वेम्‍बू 
वर्तमान में, राधा वेम्बू न केवल को-फाउंडर का पद संभाल रही हैं, बल्कि जोहो कॉर्पोरेशन की CEO के रूप में भी काम कर रही हैं. उनके लीडरशिप ने कंपनी को तेजी से विकास करने, ग्‍लोबल स्‍तर पर एक्सपेंड करने और क्लाउड बेस्‍ड सॉफ़्टवेयर सॉल्‍यूशन में लीडर के रूप में इसकी प्रतिष्ठा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ज़ोहो से परे राधा वेम्बू एक रियल एस्टेट फर्म हाईलैंड वैली कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड और एक एग्रो NGO जानकी हाई-टेक एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्‍टर के रूप में भी शामिल हैं. 

गौरतलब है कि भारत में अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जो 2024 में लगभग 334 व्यक्तियों तक पहुंच जाएगी. यह पिछले साल की तुलना में लगभग 75 अधिक है. मुंबई और चेन्‍नई में भारत के सबसे ज्‍यादा अरबपति रहते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement