अरबपति उद्योगपति और डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी बहुत जल्द अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) में बड़ा निवेश कर सकते हैं. दमानी का ये प्लान इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि Ambuja Cement अभी होलसिम कंपनी का हिस्सा है और उसने इंडियन मार्केट से बाहर निकलने का प्लान बनाया है. दमानी के अलावा होलसिम के कारोबार में Adani Group और JSW Group की भी दिलचस्पी है.
लगा सकते हैं 10,000 करोड़ रुपये
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक खबर के मुताबिक दमानी कुछ अन्य निवेशकों के साथ मिलकर Ambuja Cement में 10,000 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं. अंबुजा सीमेंट के देश में 6 सीमेंट प्लांट हैं. जबकि 8 सीमेंट ग्राइडिंग यूनिट हैं. अंबुजा सीमेंट की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 3.1 करोड़ टन है.
इंडिया सीमेंट में भी है हिस्सेदारी
एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मालिक दमानी को सीमेंट सेक्टर में तेजी आने की उम्मीद है. दमानी और उनका परिवार पिछले एक साल में कई बार इंडिया सीमेंट्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा चुका है. अभी उनके और उनके परिवार के पास इंडिया सीमेंट्स में लगभग 23% हिस्सेदारी है.
आने वाले दिनों में बढ़ेगी सीमेंट की जरूरत
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में सरकार लगातार अपना निवेश बढ़ा रही है. साथ ही PM Gatishakti Plan और अफॉर्डेबल हाउसिंग जैसे कार्यक्रमों से देश में सीमेंट की मांग और बढ़ने की उम्मीद है. दमानी के सीमेंट कारोबार में निवेश की निजी दिलचस्पी देश में रीटेल सेक्टर का विस्तार होना भी है.
जबकि Adani Group इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने वाली प्रमुख कंपनी है. वहीं कंपनी देशभर में डेटा सेंटर, वेयरहाउस, स्टील प्लांट, पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए भी काम कर रही है. जबकि JSW Group पहले से सीमेंट बिजनेस में काम करती है.
ये भी पढ़ें: