scorecardresearch
 

शेयर मार्केट की आंधी में उड़ गई 'बिग बुल' की दौलत, चंद महीने में हुई 25% कम

दमानी के पास 31 मार्च तक कम से कम 14 कंपनियों में 01 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी थी. इनकी टोटल वैल्यू आज 1.55 लाख करोड़ रुपये है, जो 31 दिसंबर 2021 को 2.02 लाख करोड़ रुपये थी. इस तरह दमानी के शेयरों की वैल्यू इस दौरान 23 फीसदी से ज्यादा कम हो गई.

Advertisement
X
मार्केट की बिकवाली से कम हुई दौलत
मार्केट की बिकवाली से कम हुई दौलत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिटेल चेन डीमार्ट के मालिक हैं आरके दमानी
  • शेयर मार्केट से बना है दमानी का फार्च्यून

बिग बुल (Big Bull) के नाम से मशहूर शेयर मार्केट के जाने-माने इन्वेस्टर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) को शेयर बाजार (Share Market) की हालिया बिकवाली से खासा नुकसान हुआ है. शेयर मार्केट की आंधी में रिटेल कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के मालिक की संपत्ति इस साल अब तक करीब 25 फीसदी कम हो चुकी है. इसका मुख्य कारण दमानी की होल्डिंग कंपनियों के शेयरों में आई भारी गिरावट है.

Advertisement

इस साल इतनी कम हो गई वैल्यू

ट्रेंडलाइन (Trendlyne) के आंकड़ों के अनुसार, दमानी के पास 31 मार्च तक कम से कम 14 कंपनियों में 01 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी थी. इनकी टोटल वैल्यू आज 1.55 लाख करोड़ रुपये है, जो 31 दिसंबर 2021 को 2.02 लाख करोड़ रुपये थी. इस तरह दमानी के शेयरों की वैल्यू इस दौरान 23 फीसदी से ज्यादा कम हो गई. दमानी के शेयरों की इस वैल्यू में रिटेल चेन डीमार्ट (DMart) में उनके मालिकाना हक की वैल्यू भी शामिल है.

सबसे ज्यादा डीमार्ट में हिस्सेदारी

आंकड़ों के अनुसार, दमानी के पास सबसे ज्यादा हिस्सेदारी डीमार्ट में है, जो 65.2 फीसदी है. इस होल्डिंग की टोटल वैल्यू आज के हिसाब से 1,47,966.8 करोड़ रुपये है. यह स्टॉक इस साल में अब तक 25 फीसदी गिर चुका है. इसके बाद दमानी के पास वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries)  में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है. इस कंपनी में दमानी के पास सीधे तौर पर भी और डीराइव ट्रेडिंग एंड रिसॉर्ट ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट (Derive Trending And Resort Bright Star Investment) के जरिए भी हिस्सेदारी है. इस कंपनी में दमानी के पास 32.5 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी टोटल वैल्यू 1,619.20 करोड़ रुपये है. यह स्टॉक इस साल अब तक 01 फीसदी चढ़ा है.

Advertisement

इन होल्डिंग्स की वैल्यू भी हुई कम

दमानी की तीसरी सबसे बड़ी होल्डिंग इंडिया सीमेंट (India Cement) में है, जो इस साल अब तक 17 फीसदी गिरा है. अभी दमानी के इस होल्डिंग की वैल्यू 632 करोड़ रुपये है. दमानी की अन्य होल्डिंग्स में ट्रेंट (Trent) 2 फीसदी, यूनाइटेड ब्रेवरीज (United Breweries) 6 फीसदी, सुंदरम फाइनेंस (Sundaram Finance) 33 फीसदी, 3एम इंडिया (3M India) 32 फीसदी और मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare) सबसे ज्यादा 53 फीसदी गिरा है. इनके अलावा अस्त्रा माइक्रोवेव (Astra Microwave) 9 फीसदी, आंध्रा पेपर्स (Andhra Papers) 2 फीसदी, बीएफ यूटिलिटीज (BF Utilities) 23 फीसदी और मंगलम ऑर्गेनिक्स (Mangalam Organics) 40 फीसदी के नुकसान में है. दूसरी ओर ब्लू डार्ट एक्सप्रेस (Blue Dart Express) का शेयर अब तक 13 फीसदी चढ़ा है.

Advertisement
Advertisement