scorecardresearch
 

बनी सहमति, अब Rakesh Jhunjhunwala के इस काम को संभालेंगे राधाकिशन दमानी!

Radhakishan Damani: राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे एक बड़ा कारोबारी साम्राज्य छोड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि राकेश झुनझुनवाला की कंपनी रेयर इंटरप्राइजेज (Rare Enterprises)  के प्रबंधन का काम उत्पल सेठ और अमित गोएला संभालते रहेंगे. उत्पल सेठ निवेश के मामले में राकेश झुनझुनवाला की मदद करते थे.

Advertisement
X
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में हैं 32 कंपनियों के स्टॉक (फाइल फोटो)
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में हैं 32 कंपनियों के स्टॉक (फाइल फोटो)

देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निधन के बाद सभी के दिमाग में एक ही सवाल घूम रहा था कि आखिर उनके ट्रस्ट की कमान कौन संभालेगा? अब खबर आई है कि राकेश झुनझुनवाला के ट्रस्ट को उनके भरोसेमंद दोस्त, गुरु और दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) संभालेंगे. दमानी राकेश झुनझुनवाला के ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी बन गए हैं. उनके अलावा कल्पराज धारांशी और अमल पारिख दो अन्य ट्रस्टी हैं.

Advertisement

रेयर इंटरप्राइजेज का प्रबंधन किसके पास?

बताया जा रहा है कि राकेश झुनझुनवाला की कंपनी रेयर इंटरप्राइजेज (Rare Enterprises)  के प्रबंधन का काम उत्पल सेठ और अमित गोएला संभालते रहेंगे. उत्पल सेठ निवेश के मामले में राकेश झुनझुनवाला की मदद करते थे. वहीं, ट्रेडिंग के मामले में अमित गोएला को झुनझुनवाला का खास माना जाता था. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की अहम भूमिका रहेगी.

राधाकिशन दमानी
राधाकिशन दमानी

परिवार में कौन-कौन?

राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे एक बड़ा कारोबारी साम्राज्य छोड़ गए हैं. उनके परिवार में पत्नी रेखा झुनझुनवाला के अलावा उनके तीन बच्चे बेटी निष्ठा झुनझुनवाला (Nishtha Jhunjhunwala) बेटा आर्यमान झुनझुनवाला (Aryaman Jhunjhulwala), बेटा आर्यवीर झुनझुनवाला (Aryavir Jhunjhunwala) हैं.  राकेश झुनझुनवाला करीब 40 हजार करोड़ की संपत्ति छोड़कर गए हैं.

पोर्टफोलियो में कुल 32 शेयर

राकेश झुनझुनवाला लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मीडिया रिपोर्टेस् की मानें, उन्होंने अपनी पत्नी रेखा के साथ मिलकर पहले ही अपने कारोबार को संभालने के लिए रोड मैप तैयार कर दिया था. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कुल 32 शेयर शामिल हैं. मार्केट के आंकड़ों के अनुसार इन कंपनियों में उनके कुल शेयर्स की कीमत 32,000 करोड़ रुपये थी. 

Advertisement

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) की बात करें तो उन्होंने अपनी फर्म रेयर एंटरप्राइजेज (Rare Enterprises) बनाई और इसके जरिए कई कंपनियों में निवेश करना शुरू किया था.

सबसे बड़ा निवेश

राकेश झुनझुनवाला ने अपना सबसे बड़ा निवेश टाइटन में किया था. जून 2022 तक टाइटन कंपनी में उनकी होल्डिंग 5.1 फीसदी थी, जो कीमत के लिहाज के करीब 11,000 करोड़ रुपये होती है. आज टाइटन के शेयर में 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 2,422 रुपये पर बंद हुए. टाइटन के शेयर का 52 सप्ताह का हाई स्तर 2,768 रुपये रहा है. इसके अलावा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, टाटा मोटर्स और क्रिसिल के शेयर शामिल हैं.

राधाकिशन दमानी अपनी रिटेल कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट के साथ बड़ी लीग में शामिल हो गए. ये कंपनी डी मार्ट स्टोर की सीरीज चलाती है. एवेन्यू में उनकी होल्डिंग सहित उनकी कुल संपत्ति जून 2022 में 1,80,000 करोड़ रुपये से अधिक थी.
 

 

Advertisement
Advertisement