नए साल 2023 की शुरुआत होने वाली है और इसमें महज 10 दिन बाकी हैं. लेकिन साल 2022 जाते-जाते भी कमाई का मौका देने जा रहा है. अगर आप शेयर बाजार में निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास पैसा बनाने का शानदार अवसर है. दरअसल, Radiant Cash Management Services अपना IPO लॉन्च करने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड तय कर दिया है.
23 से 27 दिसंबर तक खुलेगा
रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड का कारोबार 2005 से जारी है. यह भारत में बैंकों, वित्तीय संस्थानों और संगठित खुदरा और ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए रिटेल कैश मैनेजमेंट सेवाओं में मार्केट लीडर है. कंपनी साल 2022 के आखिर में अपना आईपीओ पेश करने जा रही है. ये 23 दिसंबर को खुलेगा और 27 दिसंबर तक निवेशक इसमें पैसा लगा सकेंगे. इस आईपीओ का आकार 387.94 करोड़ रुपये होगा.
60 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी होंगे
इस आईपीओ के तहत रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड 60 करोड़ रुपये के 6,060,606 फ्रेश शेयर जारी करेगी. इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटरों और इन्वेस्टर्स द्वारा 327.94 करोड़ रुपये के 3.31 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी. ओएफएस के हिस्से के रूप में प्रमोटर डेविड देवसहायम 1.01 करोड़ शेयर और निवेशक एसेंट कैपिटल एडवाइजर्स इंडिया 2.3 करोड़ शेयर बेचेंगे.
कंपनी ने तय किया ये प्राइस बैंड
Radiant Cash Management Services के आईपीओ के लिए कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. कंपनी ने इसके लिए 94-99 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है. इस आईपीओ का लॉट साइज 150 शेयरों का है और एक रिटेल इन्वेस्टर 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकता है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो इन्वेस्टर अधिकतम 1,93,050 रुपये इन्वेस्ट कर सकता है.
एंकर इन्वेस्टर्स के लिए इस दिन ओपन
ये IPO एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 22 दिसंबर 2022 को ओपन होगा. हालांकि, शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग को लेकर कोई संभावित तारीख नहीं बताई गई है. आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी. इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस रकम का एक हिस्सा खर्च किया जाएगा. एक्सिस बैंक, सिटी बैंक,ड्यूश बैंक लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यस बैंक कंपनी के प्रमुख क्लाइंट हैं.
(नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें)