scorecardresearch
 

GST की बात में बोले राहुल गांधी- जब रीढ़ पर होगा हमला, तो देश कैसे मजबूत बनेगा

राहुल गांधी का मानना है कि मोदी सरकार सही तरीके से जीएसटी को लागू करने में नाकाम रही है. राहुल ने जीएसटी के अंदर 4 तरह के स्लैब को गलत कदम बताया.

Advertisement
X
मोदी सरकार पर हमला
मोदी सरकार पर हमला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जीएसटी के जरिये देश की रीढ़ पर साजिशन हमला
  • राहुल ने जीएसटी में 4 स्लैब को बताया गलत कदम
  • मौजूदा जीएसटी से 15-20 उद्योगपतियों को फायदा

अर्थव्यवस्था पर घिरी मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोर्चा खोल दिया है. गिरती जीडीपी पर राहुल गांधी सरकार की आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. रविवार को उन्होंने 'जीएसटी की बात' के जरिये कई सवाल उठाए. उन्होंने बताया कि जीएसटी में क्या गड़बड़ी है और कौन प्रभावित हो रहा है? 

Advertisement

राहुल गांधी का मानना है कि मोदी सरकार सही तरीके से जीएसटी को लागू करने में नाकाम रही है. राहुल ने जीएसटी के अंदर 4 तरह के स्लैब को गलत कदम बताया. उन्होंने कहा कि जीडीपी में गिरावट की एक बड़ी वजह जीएसटी का फ्लॉप होना भी है. मौजूदा सरकार ने GST के जरिए उस वर्ग पर हमला किया है, जो देश की रीढ़ है.

छोटे कारोबारी परेशान

उन्होंने फिर जीएसटी को मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स करार दिया है. राहुल ने आरोप लगाया कि गलत तरीके से जीएसटी को लागू करने से लाखों छोटे व्यापार बर्बाद हो गए. करोड़ों नौकरियां और युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है. सबसे ज्यादा नाइंसाफी राज्यों के साथ हुई है. केंद्र सरकार राज्यों को जीएसटी का पैसा नहीं दे पा रही है. यह देश के गरीबों के साथ नाइंसाफी है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के GST का मतलब आर्थिक सर्वनाश है. राहुल गांधी की मानें तो मोदी सरकार ने साजिशन जीएसटी में चार तरह के स्लैब रखे हैं. ताकि छोटे कारोबारी इसमें उलझ कर रह जाएं और बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस जीएसटी में केवल 15-20 उद्योगपतियों की पहुंच है, वे मनमुताबिक जीएसटी नियमों में बदलाव कर सकते हैं.  

केंद्र की गलत नीतियों की वजह से राज्य परेशान

कांग्रेस नेता ने कहा कि जीएसटी यूपीए का आइडिया था, एक साधारण टैक्स लागू करने की योजना थी. लेकिन एनडीए सरकार ने 28 फीसदी तक टैक्स स्लैब रख दिया, जो कि छोटे कारोबारियों और गरीबों के खिलाफ है. केंद्र की अफसलता की वजह से ही आज राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों और टीचरों को सैलरी नहीं दे पा रही है. 

राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा जीएसटी गरीबों, किसानों और छोटे कारोबारियों पर आक्रमण है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठानी होगी. ताकि जीएसटी को सरल बनाया जा सके. कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी कई बड़े अर्थशास्त्रियों से बातचीत कर चुके हैं. उन्होंने पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन से भी चर्चा की थी. 

 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement