scorecardresearch
 

रेलवे स्‍टॉक्स पर लगा अचानक ब्रेक, IRFC-RVNL और IRCTC के शेयर में भारी गिरावट

रेलवे सेक्‍टर के स्‍टॉक्‍स में तेज गिरावट के बाद आज IRCTC, IRFC और RVNL के शेयरों में तेजी पर ब्रेक लग चुका है. इन शेयरों में तेज गिरावट देखी जा रही है.

Advertisement
X
रेलवे के शेयरों में गिरावट
रेलवे के शेयरों में गिरावट

रेलवे सेक्‍टर के शेयरों में तूफानी तेजी पर अब ब्रेक लग चुका है. IRFC और RVNL समेत रेलवे के बाकी शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. IRCTC शेयर भी गिरकर 1000 रुपये प्रति शेयर के नीचे आ चुके हैं. IRCTC शेयर 6.72 फीसदी गिरकर 957 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. वहीं IRFC 6.33 फीसदी गिरकर 165 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

वहीं रेल विकास निगम के शेयर आज 8.30 फीसदी गिरकर 239 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. रेलटेल कॉपोरेशन के शेयर 11 फीसदी गिरकर 395 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. टीटागढ़ रेलसिस्‍टम के शेयर 7 फीसदी लुढ़के और 1097 रुपये प्रति शेयर पर था. इसके अलावा रेलवे सेक्‍टर का शेयर टेक्‍समाको रेल 7 फीसदी टूटकर 201 रुपये प्रति शेयर पर था. IRCON के शेयर भी 12 फीसदी गिरकर 236 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे. 

रफ्तार के बाद इन शेयरों पर लगा ब्रेक 
IRCTC, IRFC और RVNL शेयर पिछले कुछ सत्र से हर दिन 52वीक के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे. इसने निवेशकों कुछ ही दिनों में तगड़ा रिटर्न दिया है. IRFC के शेयर एक महीने में 70 फीसदी के आसपास रिटर्न दिया है और 23 जनवरी को यह अपने 52वीक के हाई लेवल 175 रुपये पर था. वहीं IRCTC के शेयर एक महीने में 10 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं और इसका 52वीक का हाई लेवल 1,046.90 रुपये प्रति शेयर है. 

Advertisement

RVNL शेयर ने दिया तगड़ा रिटर्न 
रेल विकास निगम के शेयर आज  8.30 फीसदी गिरकर 239 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. इसने पांच दिन में 28.20%  का तगड़ा रिटर्न दिया है. इसके अलावा, एक माह में इसने 63.62% का रिटर्न दिया है. 52वीक का हाई लेवल 345.50 रुपये प्रति शेयर है. वहीं 52वीक का लो लेवल 56.05 रुपये प्रति शेयर है. 

शेयर बाजार में भारी गिरावट 
सेंसेक्‍स 1.07% या 764 अंक टूटकर 70,660 पर कारोबार कर रहा था. इसके साथ ही निफ्टी 1.09% या 235.50 अंक टूटकर 21,336 पर था. बैंक निफ्टी भी 937 अंक टूटकर 45120 पर कारोबार कर रहा था. बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 23 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. 
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement