scorecardresearch
 

बिक गया राज कपूर का बंगला... Godrej के साथ हुई डील, जानें अब यहां क्या बनेगा?

Godrej Properties द्वारा खरीदा गया दिवंगत अभिनेता राज कपूर (Raj Kapoor) का ये बंगला मुंबई के चेंबूर में स्थित है, जिसे सबसे प्रीमियम आवासीय इलाकों में से एक माना जाता है. इस डील से पहले भी मई 2019 में गोदरेज ने राज कपूर के आरके स्टूडियो को खरीदा था.

Advertisement
X
गौदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीदा राजकपूर का चेंबूर वाला बंगला
गौदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीदा राजकपूर का चेंबूर वाला बंगला

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता राज कपूर (Raj Kapoor) का ऐतिहासिक बंगला बिक गया है. ये मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में आने वाले चेंबूर (Chembur) में स्थित है. इस बंगले को गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Godrej Properties Ltd.) ने ही खरीदा है. हालांकि, बंगले का सौदा कितने में पूरा हुआ है, इस बात का खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी ने शुक्रवार को नियामकीय फाइलिंग में इस जानकारी को शेयर किया है. 

Advertisement


बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, Godrej Properties ने फाइलिंग में बताया कि यह प्रॉपर्टी दिवंगत राज कपूर के कानूनी उत्तराधिकारी कपूर परिवार से खरीदी गई थी. गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ गौरव पांडेय (Gaurav Pandey) ने कहा कि राज कपूर का आइकनिक प्रोजेक्ट अब हमारे पोर्टफोलियो में शामिल हो गया है. हम बेहद खुश हैं कि कपूर परिवार ने हमें यह अवसर दिया. 

कपूर फैमिली से गोदरेज की दूसरी डील
राज कपूर का ये बंगला मुंबई के चेंबूर में देवनार फार्म रोड पर स्थित है, जो टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) के ठीक बगल में है. चेंबूर मुंबई के सबसे प्रीमियम आवासीय इलाकों में से एक माना जाता है. इस लिहाज से ये बेहद महंगी रियल एस्टेट डील कही जा सकती है. इस बंगले का अधिग्रहण करने से पहले मई 2019 में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने राज कपूर के आरके स्टूडियो को भी खरीदा था. यह साइट ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ईस्टर्न फ़्रीवे के करीब है, जो इस क्षेत्र को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC), मुंबई के मध्य और पश्चिमी उपनगरों, दक्षिण मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई को सायन-पनवेल राजमार्ग से जोड़ता है.

Advertisement

रेजिडेंशियल कम्युनिटी विकसित होगी
RK Studio खरीदने के बाद वहां मिक्स्ड यूज प्रोजेक्ट गोदरेज आरकेएस डेवलप किया जा रहा है, जिसके इसी साल 2023 में पूरा होने की उम्मीद जताई की जा रही है. अब दिवंगत एक्टर का ऐतिहासिक बंगला खरीदने के बाद यहां भी Godrej Properties का प्लान एक महंगा रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट बनाने का है. गौरव पांडे ने कहा है कि पिछले कुछ साल में प्रीमियम डेवलपमेंट्स की डिमांड में तेजी देखने को मिली है. इस प्रोजेक्ट से हमें चेंबूर में अपनी स्थिति और मजबूत करने में मदद मिलेगी. इस पर एक शानदार रेजिडेंशियल कम्युनिटी विकसित की जाएगी.

रणधीर कपूर ने जताई खुशी
गोदरेज के साथ बंगले की डील को लेकर राज कपूर के बड़े बेटे और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर-करीना कपूर के पिता अभिनेता रणधीर कपूर ने कहा कि चेंबूर में यह आवासीय संपत्ति हमारे परिवार के लिए बहुत भावनात्मक और ऐतिहासिक महत्व रखती है. हम इस स्थान के विकास के अगले चरण के लिए इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ जुड़कर खुश हैं.

 

Advertisement
Advertisement