scorecardresearch
 

मुंबई से आकर बैंक वालों ने राजपाल यादव की प्रॉपर्टी पर लटकाया ताला, जानिए कितना लोन नहीं चुका पाए कॉमेडी किंग!

राजपाल यादव की इस प्रॉपर्टी में बैंक ने अपना बोर्ड लगा दिया है. बोर्ड में लिखा गया है कि ये संपत्ति अब से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की है, इसे न तो खरीदा जा सकता है न ही बेचा. 

Advertisement
X

अपनी कॉमेडी से लोगों को लोटपोट कर देने वाले राजपाल यादव एक बार फिर मुसीबत में हैं. राजपाल यादव खुद बताते हैं कि संघर्ष उनकी जिंदगी का हिस्सा है. अब एक बार फिर बैंक का लोन नहीं चुका पाने मामले में राजपाल यादव की मुश्किलें बढ़ने लगी है. बैंक से लिए गए उनके कर्ज से जुड़ी करोड़ों की प्रॉपर्टी को शाहजहांपुर में बैंक ने कुर्क कर दी है. 

Advertisement

दरअसल, राजपाल यादव ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुंबई से लोन लेने के लिए अपने पिता नौरंग यादव के नाम से जमीन और भवन के दस्तावेज को गारंटी के तौर पर बैंक में जमा कराया था. जिसके बाद अब लोन राशि नहीं चुका पाने से बैंक ने यह एक्शन लिया है.

राजपाल यादव ने मुंबई में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 3 करोड़ रुपये का ऋण लेने के दौरान इस संपत्ति के कागज को बैंक में जमा कराए थे, लोन न चुका पाने पर ये धनराशि बढ़कर 11 करोड़ रुपये हो गई. जिस पर 8 अगस्त दिन शुक्रवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स मुंबई शाखा की टीम दो दिन पहले शाहजहांपुर पहुंची थी. 

11 करोड़ रुपये बकाया

इसके बाद बेहद गोपनीय ढंग से राजपाल यादव के कर्ज से जुड़ी करोड़ों की प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया है. बैंक कर्मचारियों ने प्रॉपर्टी के गेट पर ताले डालकर उन्हें सील कर दिया है और वहां बैंक की प्रॉपर्टी बढ़कर बैनर लगा दिए गए हैं. राजपाल यादव के बैंक लोन से जुड़ी प्रॉपर्टी को कुर्क करने के बाद बैंक कर्मचारी वापस लौट गए. 

Advertisement

राजपाल यादव की इस प्रॉपर्टी में बैंक ने अपना बोर्ड लगा दिया है. बोर्ड में लिखा गया है कि ये संपत्ति अब से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की है, इसे न तो खरीदा जा सकता है न ही बेचा. 

बता दें, राजपाल यादव इससे पहले भी अता-पता लापता फिल्म के लिए लिया गया कर्ज का पैसा ना चुका पाने के मामले में जेल जा चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर से बैंक का कर्ज न चुका पाने के मामले में बैंक कर्ज में गारंटी के तौर पर लगाई गई उनके पिता के नाम से दर्ज प्रॉपर्टी ओर कुर्की की कार्यवाही की है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा ने संपत्ति को कुर्क करने की पुष्टि की है.

फिल्म फ्लॉप होने पर भारी नुकसान

राजपाल यादव साल 2012 की फिल्म अता पता लापता में नजर आए थे. इस फिल्म को उनकी पत्नी राधा यादव ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. फिल्म में पैसे लगाने के लिए राजपाल यादव ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लोन लिया था. फिल्म रिलीज से पहले ही बिजनेसमैन एम.जी.अग्रवाल ने राजपाल यादव पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था, जिसके चलते दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म रिलीज पर रोक लगा दी थी. कई विवादों के बाद ये फिल्म 2 नवंबर 2012 को रिलीज हो सकी थी. करोड़ों में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही और महज 38 लाख रुपये का ही कलेक्शन कर सकी.

Advertisement

1999 में करियर की शुरुआत
राजपाल यादव ने साल 1999 में फिल्म 'दिल क्या करे' से अपनी करियर की शुरुआत की थी. साल 2000 में उन्‍हें रामगोपाल वर्मा की फिल्म जंगल में ब्रेक मिला, तो उनके अभिनय की चर्चा हर तरफ होने लगी. फिल्म 'जंगल' में उन्होंने ‘सिप्पा' का रोल किया था. उनको इसके लिए फिल्मफेयर में बेस्ट नेटिगेटिव रोल का पुरस्‍कार भी मिला. इसके बाद उन्‍होंने कंपनी, हंगामा, मुझसे शादी करोगी, अपना सपना मनी मनी, फिर हेराफेरी, चुप चुपके और भूल भुलैया जैसे कई फिल्में कीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement