scorecardresearch
 

आकाश में दिखी 'आकासा' की पहली झलक, नए साल में जोर-शोर से उड़ने की तैयारी

भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) समर्थित कंपनी आकासा एयरलाइंस (Akasa Airlines) लोगो की पहली झलक आज देखने मिली है. कंपनी ने Akasa Airlines ब्रांड नेम के साथ ‘Rising A’ सिंबल और ‘It’s Your Sky टैगलाइन दिया है. 

Advertisement
X
Akasa Air में राकेश झुनझुनवाला का निवेश
Akasa Air में राकेश झुनझुनवाला का निवेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नई सस्ती एयरलाइंस आकासा अगले साल से सेवा में
  • आकासा एयर का टैगलाइन ‘It’s Your Sky

भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) समर्थित कंपनी आकासा एयरलाइंस (Akasa Airlines) लोगो की पहली झलक आज देखने मिली है. कंपनी ने Akasa Airlines ब्रांड नेम के साथ ‘Rising A’ सिंबल और ‘It’s Your Sky टैगलाइन दिया है. 

Advertisement

दरअसल, नई सस्ती एयरलाइंस आकासा को शुरू करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. आज नाम और लोगो से पर्दा उठाया गया है. एयरलाइंस की ओर से एक बयान में कहा गया है कि कंपनी ने ‘It’s Your Sky टैगलाइन भारतीय परिदृश्य को देखकर दिया है. साथ ही कंपनी का वादा है कि भारतीय संस्कृति का खास ध्यान रखा जाएगा. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि एयरलाइन 2022 की गर्मियों तक भारत में ऑपरेशन शुरू करना चाहती है. 

बोइंग को 72 विमानों का ऑर्डर

इससे पहले पिछले महीने ही Akasa एयरलाइंस ने ग्लोबल एयरोस्पेस कंपनी बोइंग (Boeing) को 72 मैक्स 737 हवाई जहाज (MAX 737 airplanes) का ऑर्डर दिया है. इस डील के तहत 72 विमानों की कीमत करीब 9 अरब डॉलर है. अकासा एयर (Akasa Air) के ऑर्डर में 737 मैक्स फैमिली के दो वेरिएंट्स प्लेन शामिल हैं, जिनमें 737-8 और हाई कैपिसिटी वाले 737-8-200 शामिल है. 

Advertisement

SNV एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ब्रांड Akasa Air नाम से उड़ान भरेगा. Akasa Air के CEO विनय दुबे ने 72 विमानों के ऑर्डर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कम लागत में बेहतर विमान (737-मैक्स) मिलने से हमारा सस्ती एयरलाइन चलाने का उद्देश्य पूरा होगा. इसके अलावा बोइंग 737 MAX प्लेन पर्यावरण के अनुकूल भी है. 

भारतीय एविएशन सेक्टर में विस्तार की संभावना

विनय दुबे का मानना है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक है. भारत में हवाई यात्रा क्षेत्र में तेज ग्रोथ की संभावना है. अकासा एयरलाइंस का लक्ष्य लोगों को सस्ती हवाई सेवाएं उपलब्ध कराना है. अकासा कंपनी के पास 737 मैक्स विमान होने से वह भारतीय बाजार में अपनी पकड़ तेजी से मजबूत करेगी. 

बता दें, राकेश झुनझुनवाला की Akasa एयरलाइंस को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल चुका है. 
अकासा एयरलाइंस की उड़ानें 2022 की गर्मियों से शुरू हो जाएंगी.  इस नई एयरलाइन में राकेश झुनझुनवाला की करीब 40 फीसदी हिस्सेदारी है. 

 

Advertisement
Advertisement