scorecardresearch
 

Metro Brands IPO: खुल गया मेट्रो ब्रैंड्स का आईपीओ, इसमें भी राकेश झुनझुनवाला का है निवेश

यह देश के प्रमुख फुटवियर रिटेलर ब्रैंड में से है. इसके पास Metro, Mochi, Walkway और Crocs जैसे कई मशहूर ब्रैंड हैं. राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला इस कंपनी की तीसरी सबसे बड़ी शेयरधारक हैं.

Advertisement
X
एक और आईपीओ में निवेश का मौका (फाइल फोटो)
एक और आईपीओ में निवेश का मौका (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार में निवेश का मौका
  • जूते की मशहूर कंपनी का आईपीओ

राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली जूते की मशहूर कंपनी Metro Brands का आईपीओ निवेश के लिए आज 10 दिसंबर यानी शुक्रवार को खुला है. यह अगले हफ्ते मंगलवार 14 दिसंबर को निवेश के लिए बंद होगा. 

Advertisement

कंपनी इसके द्वारा 295 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है और 2.14 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत होंगे. यह देश के प्रमुख फुटवियर रिटेलर ब्रैंड में से है. इसके पास Metro, Mochi, Walkway और Crocs जैसे कई मशहूर ब्रैंड हैं. राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला इस कंपनी की तीसरी सबसे बड़ी शेयरधारक हैं. उनकी कंपनी में करीब 14.73 फीसदी हिस्सेदारी है. 

आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी ‘मेट्रो’, ‘मोची’, ‘वॉकवे’ और ‘क्रॉक्स’ ब्रैंड के नए स्टोर खोलने तथा सामान्य कॉरपोरेट कामकाज के लिए करेगी. 

कितना है प्राइस ब्रैंड 

कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 485-500 रुपये है. ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी इस इश्यू से करीब 1,367.5 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित रखा गया है, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है.

Advertisement

कितना पैसा लगाना होगा 

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी हिस्सा रखा गया है. एक लॉट में कंपनी के 30 इक्विटी शेयर होंगे. अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है. न्यूनतम एक लॉट की बोली के लिए 15,000 रुपये और अधिकतम लॉट के लिए 1.95 लाख रुपये निवेश करने होंगे. 

हाल में झुनझुनवाला के निवेश वाली एक और कंपनी स्टार हेल्थ ऐंड अलायड इंश्योरेंस (Star Health and Allied Insurance) का आईपीओ खुला था लेकिन निवेशकों ने इसे ज्यादा भाव नहीं दिया था. यह केवल 79 फीसदी ही भर पाया था. आज इसकी लिस्ट‍िंंग भी फीकी रही.  

 

Advertisement
Advertisement