scorecardresearch
 

Rakesh Jhunjhunwala: जब 'कजरा रे कजरा रे...' पर दुपट्टा लेकर व्हीलचेयर पर झूमने लगे थे झुनझुनवाला

Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला के निधन से पूरा देश सदमे में है. महज 5 हजार रुपये से शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत करने वाले राकेश झुनझुनवाला ने 40 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति खड़ी की थी. उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो ऐश्वर्या राय पर फिल्माये गए गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
जिंदादिल इंसान थे राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो)
जिंदादिल इंसान थे राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जिंदादिल थे राकेश झुनझुनवाला
  • पांच हजार रुपये से की थी शुरुआत

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने आज 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.  वो बेहद ही जिंदादिल इंसान थे. इसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने ट्वीट में किया है. बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर्स पर दांव लगाने वाले बिग बुल राकेश झुनझुनवाला छोटे-छोटे मौकों पर भी अपनी खुशी जाहिर करने में नहीं हिचकते थे. आज जब इस दुनिया से वो जा चुके हैं, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो ऐश्वर्या राय पर फिल्माये गए गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

डांस का वीडियो हो रहा वायरल

राकेश झुनझुनवाला की मौत के कुछ घंटों बाद कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें निवेशक राकेश झुनझुनवाला बॉलीवुड के गाने 'कजरा रे' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. अपने दोस्तों और परिवार से घिरे झुनझुनवाला व्हीलचेयर पर ही फिल्म 'बंटी और बबली' के गाने पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'राकेश झुनझुनवाला की दोनों किडनी फेल हो गई थी और वह डायलिसिस पर थे. उनके डांस वीडियो से पता चलता है कि हर परिस्थिति में जीने की इच्छा होनी चाहिए.'

40 हजार करोड़ की संपत्ति

झुनझुनवाला के निधन से पूरा देश सदमे में है. महज 5 हजार रुपये से शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत करने वाले राकेश झुनझुनवाला ने 40 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति खड़ी की थी. झुनझुनवाला शेयर बाजार के कारोबारी होने के साथ-साथ एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थे. उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल की थी. 

Advertisement

पीएम ने कहा- अदम्य थे राकेश झुनझुनवाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला को की मौत पर दुख जताते हुए लिखा- 'राकेश झुनझुनवाला अदम्य थे. जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक, वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़कर गए हैं. वह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे. उनका जाना दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. शांति.' 

मार्केट और मौत की भविष्यवाणी असंभव 

रिपोर्ट में कहा गया कि हाल ही में शेयर बाजार के बिग बुल (Big Bull) कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला एक और बड़ी कही थी, जो उनके निधन के बाद सच होती नजर आती है. दरअसल, उन्होंने कहा था कि ऐसा कोई भी नहीं है जो मौसम, मृत्यु, शेयर बाजार और महिलाओं की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती.

 

Advertisement
Advertisement