भारत में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला भी अब बड़े पैमाने पर परोपकार की राह पर चल पड़े हैं. वह पहले से चैरिटी करते रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने दान-पुण्य के लिए 500 करोड़ रुपये की पूंजी से एक फाउंडेशन बनाने का फैसला किया है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राकेश झुनझुनवाला ने रविवार को कहा, "मेरे पास पैसा है, लेकिन मैं इसे खर्च करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता. मैं अब भगवान से अधिक पैसे नहीं मांगता, मैं यह ताकत मांगता हूं कि मैं इस पैसे को लोगों के कल्याण के लिए दान कर सकूं.'
फाउंडेशन की स्थापना
इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के अनुसार राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने कहा है कि वह करीब 500 करोड़ रुपये की पूंजी से रेयर फाउंडेशन नाम से एक फिलैंथ्रोपिक फाउंडेशन बनाने जा रहे हैं. यह प्रोफेशनल लोगों द्वारा चलाया जाएगा और इस प्रोजेक्ट से अच्छे लोगों को जोड़ा जाएगा. राकेश झुनझुनवाला ने हालांकि इस संस्थान के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया लेकिन उन्होंने हेल्थ केयर जैसे सेक्टर में हाल में ही बड़ा निवेश किया है.
सालाना करोड़ों रुपये का दान करते हैं
शेयर बाजार से करोड़ों की कमाई करने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निवेश पोर्टफोलियो करीब 20000 करोड़ रुपये का है. झुनझुनवाला अपनी सालाना कमाई का करीब 25 फीसदी हिस्सा भारत में जनकल्याण के कार्य के लिए दान करते हैं. राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो पिछले 1 साल में दोगुना हो गया है.
गौरतलब है कि अभी भारत में अजीम प्रेमजी, शिव नाडर जैसे उद्योगपति परोपकारी कार्यों में काफी आगे है. विप्रो, एचसीएल के अलावा रिलायंस का फाउंडेशन भी परोपकारी कार्यों में लगा है. एक दिन में 22 करोड़ रुपये और एक साल में 7904 करोड़ रुपये दान करने वाले अजीम प्रेमजी वित्त वर्ष 2020 में सबसे दानवीर भारतीय रहे हैं.