भारतीय शेयर बाजार के 'बिग बुल' कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर तारीफ की है. पीएम मोदी की मंगलवार को दिल्ली में राकेश झुनझुनवाला से मुलाकात हुई. जिसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि राकेश झुनझुनवाला से मिलकर उन्हें बेहद खुशी हुई.
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'वन एंड ऑनली राकेश झुनझुनवाला से मिलकर खुशी हुई. जीवंत, अतर्दृष्टिपूर्ण और भारत को लेकर बहुत आशावादी.' पीएम मोदी ने अपने ट्वीट के जरिये कहा है कि राकेश झुनझुनवाला भारत को लेकर बहुत बुलिश हैं. यही नहीं, उन्होंने झुनझुनवाला को वन एंड ऑनली राकेश झुनझुनवाला भी कहा. जो दर्शाता है कि दोनों के बीच किस तरह की सार्थक बातें हुई होंगी.
Delighted to meet the one and only Rakesh Jhunjhunwala...lively, insightful and very bullish on India. pic.twitter.com/7XIINcT2Re
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2021
इसी साल मई में राकेश झुनझुनवाला ने 'आजतक' से खास बातचीत में कहा था कि बाजार में कोई बादशाह नहीं होता, लेकिन आने समय में भारत में 10 फीसदी की ग्रोथ आने वाली है. झुनझुनवाला ने कहा कि देश नए फेज में एंट्री कर रहा है और इस साल विकास दर 10 फीसदी रहेगी.
इसके अलावा झुनझुनवाला कई बार में कह चुके हैं कि भारतीय शेयर बाजार में तेजी के पीछे कंपनियों की ग्रोथ है. उन्होंने ये भी कहा था कि रिटेल निवेशकों को बेहतर रिटर्न के लिए भारत में निवेश करना चाहिए, विदेशी बाजारों के मुकाबले यहां बेहतर रिटर्न की संभावना है.
गौरतलब है कि राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को शेयर बाजार (Stock Maket) में निवेश का 40 साल से ज्यादा का अनुभव है. निवेशक उनके टिप्स को फॉलो करते हैं. झुनझुनवाला को भारतीय शेयर बाजार का वॉरेन बफे भी कहा जाता है. उन्होंने 18 साल की उम्र में ही शेयर बाजार में कदम रखा.