scorecardresearch
 

राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाले शेयर ने कराई रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 1 लाख का निवेश बना 63 लाख

एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयर 5 दिसंबर 2008 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 32.85 रुपये के स्तर पर थे. आज इसके शेयर 2000 रुपये से अधिक पर ट्रेड कर रहे हैं. दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी के शेयर में बड़ी रकम निवेश की थी. उनके पोर्टफोलियो में ये शेयर शामिल है.

Advertisement
X
राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो)
राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो)

इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट (Share Market) में आई तेजी के बीच एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) के शेयर ऑलटाइम हाई प्राइस पर पहुंच गए थे. हालांकि, आज इसके शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. 16 सितंबर को एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयर 1,929.20 रुपये पर बंद हुए थे. सोमवार को ये बीएसई (BSE) पर 10 फीसदी बढ़कर 2,122 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया. वहीं, आज ये 0.082 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. सोमवार को आई तेजी के साथ पिछले तीन साल में ये स्टॉक 305 फीसदी तक उछला है. दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पास जून तिमाही के अंत में एस्कॉर्ट्स कुबोटा में 1.39 प्रतिशत हिस्सेदारी या 18.30 लाख शेयर थे.

Advertisement

एक साल में 43 फीसदी से अधिक की तेजी

पिछले एक साल में एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयर में 43.53 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, इस साल अब तक ये 9.15 फीसदी उछला है. स्टॉक एक महीने में 17.09 फीसदी चढ़ा है और एक हफ्ते में इसमें 4.57 फीसदी की तेजी आई है. फर्म के कुल 1.63 लाख शेयरों ने बीएसई पर 33.75 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ हैंड चेंज किए हैं. बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 27,443 करोड़ रुपये हो गया है. स्टॉक 30 जून, 2022 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,400 रुपये पर पहुंच गया था.

शेयर होल्डर्स का पैटर्न

जून 2022 को समाप्त तिमाही में 15 प्रमोटरों के पास फर्म में 72.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 1,64,277 पब्लिक शेयरधारकों के पास 25.30 प्रतिशत या 3.33 करोड़ शेयर थे. इनमें से 1,63,109 पब्लिक शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये तक की पूंजी के साथ 9.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. जून 2022 को समाप्त तिमाही के लिए 2.20 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले केवल 27 शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये से अधिक की पूंजी थी. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 121 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के पास 55.95 लाख शेयर थे.

Advertisement

32.85 रुपये लेकर 2 हजार के पार तक

एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयर 5 दिसंबर 2008 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 32.85 रुपये के स्तर पर थे. आज के इसके शेयर 2000 रुपये से अधिक पर ट्रेड कर रहे हैं. 2008 से लेकर अब तक एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयरों ने 6000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. अगर किसी व्यक्ति ने 5 दिसंबर 2008 को स्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज के समय वो पैसा 63 लाख रुपये से अधिक होता.

 

Advertisement
Advertisement