scorecardresearch
 

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव, घट गई हिस्सेदारी, शेयर भी फिसले

Rakesh Jhunjhunwala stock: दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में इस तिमाही में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. केनरा बैंक में उनकी हिस्सेदारी कम हुई है. इस सरकारी बैंक के शेयर में पिछले छह महीने में बड़ी गिरावट आई है. महीने भर में इस बैंक के शेयर तेजी से गिरे हैं.

Advertisement
X
राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो)
राकेश झुनझुनवाला (फाइल फोटो)

दिग्गज निवेशक दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियों में बड़ा बदलाव हुआ है. जुलाई से सितंबर तिमाही के केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयरहोल्डिंग के पैटर्न सामने आ गए हैं.  इसके अनुसार केनरा बैंक में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी कम हो गई है. इस सरकारी बैंक अप्रैल से जून की तिमाही में इस सरकारी बैंक में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 1.96 फीसदी थी. सितंबर की तिमाही में यह घटकर 1.48 फीसदी पर आ गई है. बता दें कि 62 वर्ष की आयु में 14 अगस्त 2022 को राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया था. उन्हें 'बिग बुल' और 'इंडियाज वारेन बफेट' के नाम से भी शेयर मार्केट की दुनिया में जाना जाता था.

Advertisement

जून की तिमाही में नहीं हुआ था बदलाव

हालांकि, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि केनरा बैंक में यह हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला ने खुद बेची थी या फिर उनके निधन के बाद बेची गई है. अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान झुनझुनवाला ने अपनी होल्डिंग में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया था. जून की तिमाही में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में केनरा बैंक के 3,55,97,400 शेयर थे. सितंबर में ये घटकर 2,68,47,400 शेयर हो गए हैं.

शेयरों में गिरावट

हाल की तिमाही में केनरा बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. पिछले छह महीने इस सरकारी बैंक के शेयर लगभग 235 रुपये से गिरकर 227 रुपये पर गए हैं. इस दौरान स्टॉक होल्डर्स को लगभग 3.5 फीसदी का नुकसान हुआ है.

महीने भर 10 फीसदी गिरा शेयर

Advertisement

केनरा बैंक के शेयर के महीने भर के आंकड़ों पर नजर डालें, तो ये लगभग 255 रुपये से गिरकर 227 रुपये पर आ गए हैं. इस दौरान 10 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयरों में तेजी देखने को मिली. ये दो फीसदी से अधिक चढ़े थे और 231 रुपये के स्तर तक पहुंचे थे. लेकिन मार्केट क्लोज होने के दौरान ये 227 रुपये पर बंद हुए.

टाटा कम्युनिकेशंस में बढ़ी हिस्सेदारी

दूसरी तरफ आंकड़ों से पता चल रहा है कि सितंबर की तिमाही के दौरान झुनझुनवाला की टाटा कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी बढ़ी है. 30 जून को समाप्त तिमाही में जो हिस्सेदारी 1.08 फीसदी थी, वो सितंबर की तिमाही में बढ़कर 1.61 फीसदी हो गई है. राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में 5,000 रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ शेयर बाजार में अपना करियर शुरू किया था. फिलहाल उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के साथ उनके इक्विटी पोर्टफोलियो की वैल्यू 33,000 करोड़ रुपये से अधिक है.
 

 

Advertisement
Advertisement