टाटा ट्रस्ट (Tata Trust) के चेयरमैन एवं लोकप्रिय उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) को असम (Assam) का सर्वोच्च सम्मान मिला है. उन्हें यह सम्मान देने खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) बुधवार को मुंबई पहुंचे. सरमा ने टाटा को असम वैभव अवार्ड (Assam Vaibhav Award) देने के बाद Twitter पर इसकी तस्वीरें भी साझा की.
इस कारण मिला टाटा को ये सम्मान
मुख्यमंत्री सरमा (CM Sarma) ने कहा कि दूरदर्शी उद्योगपति और समाजसेवी रतन टाटा ने असम में कैंसर के इलाज की सुविधा बेहतर बनाने में अतुल्य योगदान दिया है. उन्हें मुंबई आकर असम वैभव अवार्ड से सम्मानित करने का मुझे सौभाग्य मिला है. टाटा को इस अवार्ड के साथ साइटेशन, मेडल और 5 लाख रुपये नकद मिले हैं.
निजी कारणों से गुवाहाटी नहीं जा पाए थे टाटा
साल 2021 के लिए 19 लोगों को असम वैभव अवार्ड से पिछले महीने सम्मानित करने का ऐलान किया गया था. पिछले महीने 24 जनवरी को गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित हुए समारोह में 18 लोगों को यह सम्मान दिया गया था. रतन टाटा निजी कारणों से गुवाहाटी नहीं जा पाए थे. इसी कारण मुख्यमंत्री सरमा ने निजी तौर पर मुंबई पहुंचकर उन्हें सम्मान दिया.
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बोले थे आभार
इससे पहले टाटा ने गुवाहाटी नहीं जा पाने के चलते मुख्यमंत्री सरमा को पत्र लिखा था. उन्होंने कहा था, साल 2021 के लिए असम वैभव अवार्ड से सम्मानित करने के असम सरकार के फैसले से अभिभूत हूं. मैं असम के लोगों की भलाई के लिए आपकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता का कायल रहा हूं. इस कारण आपसे यह सम्मान पाना और खास हो जाता है. गुवाहाटी नहीं आ पाने की मेरी निजी समस्या को समझने और बाद में मुंबई आकर मुझे सम्मानित करने की आपकी इच्छा के लिए मैं आपका आभारी हूं.