scorecardresearch
 

Ratan Tata की सादगी ने जीता दिल, बिना सिक्योरिटी Nano से पहुंचे Taj Hotel, Video Viral

'लखटकिया कार' या 'आम लोगों की कार' नाम से मशहूर हुई Tata Nano को कंपनी ने 10 जनवरी 2008 को लॉन्च किया था. कंपनी ने इसे 3 वैरिएंट में लॉन्च किया था. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये रखी थी.

Advertisement
X
रतन टाटा
रतन टाटा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रतन टाटा के साथ दिखे शांतनु नायडू
  • टाटा नैनो, रतन टाटा के दिल के करीब
  • शेयर की थी Nano की पूरी कहानी

उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) ने अपनी सादगी से एक बार फिर सबका मन मोह लिया. वह बिना किसी सिक्योरिटी और ताम-झाम के मुंबई के Taj Hotel पहुंचे. उनका ये वीडियो काफी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

Nano से पहुंचे Taj Hotel

रतन टाटा इस वीडियो में सफेद रंग की एक Tata Nano में सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके इस वीडियो में उनके साथ सिर्फ शांतनु नायूड दिखाई दे रहे हैं. साथ ही उनको विदाई देते हुए Taj Hotel का स्टाफ है. Tata Group के मानद चेयरमैन होने के बावजूद उनके साथ ना तो ज्यादा सिक्योरिटी है और ना ही गाड़ियों का कोई काफिला.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रतन टाटा को टाटा नैनो काफी पसंद है. ये कार उनका डूीम प्रोजेक्ट रही है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने Tata Nano से जुड़ा एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया था.


रतन टाटा को पसंद है Tata Nano

रतन टाटा ने अपने पोस्ट में लिखा था- मैं लगातार भारतीय परिवारों को स्कूटर पर सफर करते देखा करता था, जहां अक्सर एक बच्चा माता और पिता के बीच सैंडविच की तरह बैठा होता था. कई बार चिकनी और फिसलन भरी सड़कों पर भी वो इस तरह जा रहे होते थे. यही वो मुख्य कारण था जिसने जिसने मेरे अंदर इस तरह की गाड़ी (Nano) बनाने की इच्छा पैदा की और मुझे मोटिवेट किया. उन्होंने आगे लिखा-स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर (School of Architecture) में पढ़ने का फायदा मिला. मैं नई तरह की डिजाइनों पर काम करने की कोशिश कर सकता था. शुरुआत में आइडिया था कि 2-Wheeler को सुरक्षित बनाया जाए. इसके लिए एक डिजाइन तैयार किया गया जो एक 4-Wheeler ही था, लेकिन उसमें ना तो कोई दरवाजा था, और ना ही कोई खिड़की. लेकिन अंत में मैंने तय किया कि ये एक कार होगी. Nano कार हमेशा से हमारे सारे लोगों के लिए ही बनाई गई थी.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ratan Tata (@ratantata)

2008 में लॉन्च हुई Tata Nano

'लखटकिया कार' या 'आम लोगों की कार' नाम से मशहूर हुई Tata Nano को कंपनी ने 10 जनवरी 2008 को लॉन्च किया था. ये उस समय के BS-3 मानक के हिसाब से डिजाइन की गई थी. इसमें 624cc का 2-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन और 4-स्पीड गियर बॉक्स था. कंपनी ने इसे 3 वैरिएंट में लॉन्च किया था. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये रखी थी.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement