scorecardresearch
 

ताज होटल में सो रहा था कुत्ता, एक महिला ने पूछा- कैसे घुसा? फिर निकला रतन टाटा से कनेक्शन!

नमक से हवाई जहाज बनाने वाले टाटा ग्रुप (Ratan Tata) के पूर्व चेयमैन रतन टाटा का स्ट्रिक्‍ट आदेश है कि अगर ये ताज होटल में एंटर करते हैं तो उनके साथ अच्‍छा व्‍यवहार किया जाए.

Advertisement
X
रतन टाटा
रतन टाटा

देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) जितने बड़े बिजनेसमैन हैं, उतने ही दरियादिल इंसान भी हैं. साथ ही उन्‍हें एक बड़ा डॉग लवर भी माना जाता है. इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि उन्‍होंने ताज होटल (Taj Hotel0 में स्‍ट्रीट डॉग्‍स के एंट्री की अनुमति दे रखी है. बीते दिनों इसे लेकर लिंक्‍डइन पर एक पोस्‍ट भी वायरल हुई है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्‍ट में एक डॉग को ताज होटल के इंट्रेंस पर आराम से सोता हुआ देखा गया था. रूबी खान ने अपनी पोस्‍ट में बताया कि जब उन्‍होंने इसके बारे में होटल के एक स्‍टाफ से पूछा तो पता चला कि वह जन्‍म से ही होटल का एक हिस्‍सा बनकर रहा है. इस घटना से वे सरप्राइज थीं. 

ताज होटल में स्ट्रीट कुत्तों की एंट्री 
होटल के स्‍टाफ के मुताबिक, र‍तन टाटा का स्ट्रिक्‍ट आदेश है कि अगर ये ताज होटल में एंटर करते हैं तो उनके साथ अच्‍छा व्‍यवहार किया जाए. रूबी खान ने बताया कि ताज की दीवारें सभी प्राणी के लिए महत्‍व रखती हैं. उन्‍होंने रतन टाटा की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक बिजनेसमैन होने के नाते सभी का सम्‍मान करना चाहिए. 

ताज होटल ने इस पोस्‍ट पर रिप्‍लाई करते हुए कहा कि इस स्‍टोरी को शेयर करने के लिए धन्‍यवाद! ताज में हम सभी करुणा और समावेश को महत्‍व देते हैं, ताकि हर मेहमान घर जैसा महसूस करे. 

Advertisement

रतन टाटा का स्‍ट्रीट डॉग्‍स के लिए प्रेम 
नमक से हवाई जहाज बनाने वाली कंपनी पूर्व चेयरमैन रतन टाटा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, जो लोग उन्हें जानते हैं, तो वे इस बात से भली भांति परिचित होंगे कि रतन टाटा एक बड़े पशु प्रेमी हैं. खासकर स्ट्रीट डॉग्स के साथ उनका लगाव किसी से छिपा नहीं है. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी अरबपति उद्योगपति कुत्तों के साथ अपनी तस्वीरें और उनकी सुरक्षा के लिए अपील भरी पोस्ट शेयर करते रहते हैं.

Ratan Tata Street Dogs Lover

बॉम्‍बे हाउस में स्‍ट्रीट डॉग्‍स की कहानी 
टाटा संस के ग्‍लोबल हेडक्वॉटर में बॉम्‍बे हाउस में आसपास रहने वाले स्‍ट्रीट डॉग्‍स का शुरुआती समय से ही स्‍वागत किया जाता रहा है. जेआरडी टाटा ने आसपास के स्‍ट्रीट डॉग्‍स को यहां सहारा दिया, तब से लेकर अभी तक उन्‍हें यहां से हटाया नहीं गया. रतन टाटा (Ratan Tata) JRD Tata की इच्‍छा को आज भी कायम रखा है. 

यहां सभी को एक नाम दिया गया है और हर दिन स्‍ट्रीट डॉग्‍स को खाना खिलाया जाता है. साथ ही जरूरत पड़ने पर मेडिकल सुविधा भी दी जाती है. इसके अलावा, सप्‍ताह में कम से कम एक बार नहलाया जाता है. इन स्‍ट्रीट डॉग्‍स को नियमित तौर पर टीके भी लगाए जाते हैं. यहां इनके लिए एक केनेल बनाया गया है, जो पिछले 94 साल से बॉम्‍बे हाउस का हिस्‍सा है. 

Advertisement

98000 वर्ग फीट में 5 मंजिला कुत्तों के लिए अस्पताल
टाटा ग्रुप (Tata Group) ने मुंबई में पशुओं के लिए हॉस्पिटल भी खोल रखा है. पशुओं को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य देखभाल करने के लिए इसमें विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं. इस अस्पताल में फेमस एनिमल्‍स डॉक्‍टर्स को नियुक्‍त किया गया है. साथ ही नर्सों और टेक्‍निशियन द्वारा स्पेशल ट्रीटमेंट पर फोकस किया जाएगा. MCGM (ग्रेटर मुंबई नगर निगम) द्वारा आवंटित भूमि पर बनकर तैयार हुआ, यह अपनी तरह का पहला अस्पताल है, जो 98,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है. रतन टाटा के 5 मंजिला इस पशु अस्पताल में 200 से अधिक बिस्तरों की क्षमता है. इसमें इलाज 24 घंटे तक के लिए उपलब्‍ध है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement