scorecardresearch
 

Ration Card को लेकर बड़ा अपडेट, 'फर्जी गरीब' बनकर राशन उठाने वालों की होगी पहचान!

Ration Card Rule: खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की मानें तो 80 करोड़ भारतीय नेशनल फूड सिक्‍योरिटी एक्‍ट (NFSA) का लाभ ले रहे हैं. इनमें कई फर्जी गरीब या ऐसे लोग जो आर्थिक संपन्न हैं वो भी जुड़े हुए हैं.

Advertisement
X
'फर्जी गरीब' बनकर राशन उठाने वालों की होगी पहचान!
'फर्जी गरीब' बनकर राशन उठाने वालों की होगी पहचान!

राशन कार्ड (Ration Card), देश में चलाई जा रहीं तमाम फ्री राशन योजनाओं (Free Ration Scheme) के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज है. इस कार्ड का उद्देश्य पात्र लोगों को खाने की कमी न होने देना है, लेकिन इनका बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं, जो पात्र नहीं हैं. लेकिन अब सरकार ने इन पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है.  

Advertisement

राज्य सरकारों के साथ बैठकें जारी
सरकार ने फर्जी गरीब बनकर राशन कार्ड का लाभ ले रहे लोगों को लिस्ट से बाहर करने का फैसला किया है. इसके तहत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने राशन कार्ड के नियमों (Ration Card Rule) में बदलाव की तैयारी कर ली है. इस संबंध में राज्य सरकारों के साथ बैठकों का दौर भी जारी है. संभावना है कि जल्द इस संबंध में बड़ा ऐलान किया जा सकता है. 

फर्जी गरीबों पर शिकंजे की तैयारी
सरकार सरकारी राशन की दुकानों से राशन कार्ड के जरिए अनाज लेने वाले पात्र लोगों के लिए तय मानकों में बदलाव करने जा रही है. पात्रता के लिए नए मानक सामने आने पर सरकारी फ्री राशन योजनाओं का लाभ ले रहे फर्जी गरीबों के नाम लिस्ट से काट दिए जाएंगे और सिर्फ पात्र लोग ही इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. 

Advertisement

80 करोड़ लोग ले रहे योजनाओं का लाभ
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (Department of Food and Public Distribution) के अनुसार, वर्तमान में देशभर में करीब 80 करोड़ जरूरतमंद लोग नेशनल फूड सिक्‍योरिटी एक्‍ट (National Food Security Act-NFSA) का लाभ ले रहे हैं. जिनमें कई फर्जी गरीब या ऐसे लोग जो आर्थिक संपन्न हैं वो भी जुड़े हुए हैं. ऐसे में अब सरकार की मंशा इन लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने की है. 

अपात्र लोग होंगे लिस्ट से बाहर
उम्मीद है कि जल्द ही पात्रता (Eligibility) नए मानकों (New Standards) पर मुहर लगाई जा सकती है. राशन कार्ड धारकों के लिए नए मानक तय होने के बाद सिर्फ पात्र लाभार्थी ही सरकार की प्री राशन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. जबकि, जो अपात्र लोग अभी फर्जी तरीके से लाभ ले रहे हैं उनपर शिकंजा कस सकेगा.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement