टीम इंडिया (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देते हुए टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी (T20 World Cup Winner) पर अपना कब्जा जमाता, तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया. इन दोनों दिग्गजों के साथ ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी कदम से कदम मिलाते हुए ये कहकर अंतरराष्ट्रीय T20 Cricket को अलविदा कह दिया कि ये जीत एक सपने के सच होने जैसा है. विराट-रोहित की तरह ही 'सर' जडेजा भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. आइए जानते हैं इनकी नेटवर्थ के बारे में...
विराट-रोहित और फिर जडेजा
T20 World Cup जीतने के बाद टीम इंडिया से संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की झड़ी सी लग गई पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया, तो फिर कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी-20 क्रिकेट को बाय बोल दिया. इसके बाद 30 जून को रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा करते हुए सभी को चौंका दिया.
'सर' जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा- मैं भरे दिल से टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह रहा हूं. गर्व से सरपट दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना बेस्ट दिया है और अन्य फॉर्मेट में भी ऐसा करना जारी रखूंगा. टी20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपना सच होने जैसा था, यह मेरे टी20 इंटरनेशनल करियर का शिखर है. यादों और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद.
120 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक!
अब बात करते हैं रवींद्र जडेजा की संपत्ति (Ravindra Jadeja Networth) के बारे में, तो इनकी गिनती Team India के अमीर खिलाड़ियों में की जाती है. एक ओर जहां रवींद्र जडेजा क्रिकेट की पिच पर गेंद और बल्ले से कमाल दिखाते हैं, तो कमाई के मामले में भी वे धमाल मचा रहे हैं. क्रिकेट के अलावा वे कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटा पैसा बनाते हैं. सिर्फ क्रिकेट से जडेजा की सालाना कमाई करीब 16 करोड़ से ज्यादा होती है. बीते कुछ सालों में उनकी नेटवर्थ में तगड़ा उछाल देखने को मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवींद्र जडेजा की कुल नेटवर्थ 15 मिलियन डॉलर या करीब 120 करोड़ रुपये के आस-पास है.
तंगहाली में गुजरा बचपन, आज राजशाही जीवन
रवींद्र जडेजा के पिता जामनगर में ही सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे और मां अस्पताल में नर्स थीं. उनका बचपन काफी कठिनाइयों में गुजरा था. लेकिन आज सर जडेजा करोड़ों की नेटवर्थ के साथ राजशाही जीवन जीते हैं. जडेजा जामनगर में रहते हैं, जहां Ravindra Jadeja के पास एक महलनुमा शानदार बंगला है. इस 4 मंजिला बंगले 'रॉयल नवघन' की कीमत करोड़ों में है. रिपोर्ट्स की मानें तो जडेजा के अलावा जामनगर में 3 और घर हैं. वहीं अहमदाबाद और राजकोट में भी उनकी लग्जरी प्रॉपर्टी हैं.
घुड़सवारी का शौक और शानदार कार कलेक्शन
रवींद्र जडेजा की लग्जरी लाइफस्टाइल (Ravindra Jadeja Lifestyle) की झलक उनका शानदार कार-बाइक कलेक्शन भी पेश करता है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास ह्यूंडई एक्सेंट, ऑडी क्यू 7 और एक बीएमडब्ल्यू एक्स-1 जैसी कारें हैं, तो हायाबूसा जैसी महंगी मोटरसाइकिल भी है. इसके साथ ही Ravindra Jadeja को घुड़सवारी का भी शौक है और उन्हें अक्सर उन्हें घोड़ों के साथ देखा जाता है, इसके लिए उनके पास एक शानदार फार्म हाउस भी है.
पत्नी हैं विधायक, इतनी है संपत्ति
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) GONDAL (RAJKOT) से विधानसभा चुनाव जीती हैं. 'सर' जडेजा की तरह ही उनकी पत्नी के पास भी करोड़ों की संपत्ति है. चुनाव लड़ते समय साल 2022 में उनके द्वारा चुनाव आयोग में जमा कराए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था, जिसके मुताबिक Rivaba Jadeja Networth करीब 4 करोड़ रुपये है.