scorecardresearch
 

अब अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल की मालिक होगी ये कंपनी... आरबीआई ने भी लगाई मुहर

Anil Ambani की कंपनी रिलायंस कैपिटल का नया मालिक हिंदुजा गुप होगा. आरबीआई ने भारी कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल के बोर्ड में हिंदुजा के पांच प्रतिनिधियों को शामिल करने की मंजूरी दे दी है.

Advertisement
X
अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल का नया मालिका अब ये कंपनी होगी
अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल का नया मालिका अब ये कंपनी होगी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के बोर्ड में डायरेक्‍टर के तौर पर हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) के पांच प्रतिनिधियों को शामिल करने की मंजूरी दे दी है. दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी रिलायंस कैपिटल के बोर्ड (Reliance Capital Board) में अमर चिंतापंथ, शरदचंद्र वी जरेगांवकर, मोसेस न्यूलिंग हार्डिंग जॉन, भूमिका बत्रा और अरुण तिवारी को शामिल किया गया है. आरबीआई ने 29 नवंबर, 2021 को गंभीर समस्याओं की वजह से अनिल अंबानी की इस कंपनी के बोर्ड को भंग कर दिया था.

Advertisement

आरबीआई ने कर्ज में डूबी कंपनी रिलायंस कैपिटल के लिए हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग लिमिटेड (IIHL) की 10 हजार करोड़ रुपये की समाधान योजना और इसके अधिग्रहण की मंजूरी भी दी है. हालांकि आरबीआई ने सख्‍त निर्देश देते हुए कहा है कि कंपनी इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के साथ किसी भी लेनदेन के संबंध में दूरी बनाए रखेगी. इंडसइंड बैंक की स्‍वामित्‍व कंपनी हिंदुजा समूह के पास है. बिजनेस स्‍टैंडर्ड की रिपोर्ट में कहा गया है कि समाधान योजना के लागू होने के बाद शेयरधारिता में कोई भी बदलाव आरबीआई की पूर्व मंजूरी के अधीन होगा. 

हिंदुजा ने लगाई थी सबसे बड़ी बोली 
अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी कंपनी रिलायंस कैपिटल के लिए दो बार नीलामी (Reliance Capital Auction) की गई थी. हिंदुजा ग्रुप की कंपनी आईआईएचएल ने अप्रैल में हुए नीलामी के दूसरे दौर में रिलायंस कैपिटल को खरीदने के लिए 9,650 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाई थी. वहीं पहले राउंड के दौरान टोरेंट इंवेस्‍टेमेंट (Torrent Investment) ने 8,640 करोड़ रुपये की सबसे ज्‍यादा बोली लगई थी. दूसरे राउंड की नीलामी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में टोरेंट ने याचिका दायर की थी, जिसपर अभी फैसला नहीं आया है. इस हफ्ते के दौरान सुप्रीम कोर्ट में इसी हफ्ते सुनवाई होनी है. 

Advertisement

रिलायंस कैपिटल पर कितना कर्ज 
रिलायंस कैपिटल के ने अपने शेयरहोल्‍डर्स को जानकारी दी थी कि कंपनी पर 40 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा का कर्ज है. रिलायंस कैपिटल में करीब 20 फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियां हैं. अनिल अंबनी (Anil Ambani) की दूसरी कंपनियों पर भी भारी कर्ज है. रिलायंस कैपिटल मौजूदा समय में दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है. 

हिंदुजा ग्रुप का होगा रिलायंस कैपिटल 
बता दें कि आरबीआई के मंजूरी के बाद अब अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण का रास्‍ता साफ हो जाएगा, जिसके लिए हिंदुजा ग्रुप की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग लिमिटेड ने एक लंबी लड़ाई लडी है. इसका मतलब है कि अनिल अंबानी के इस कंपनी का स्‍वामित्‍व पूरी तरह  से हिंदुजा ग्रुप के पास होगा.  

Live TV

Advertisement
Advertisement