scorecardresearch
 

Isha Ambani को मिली बड़ी जिम्मेदारी... अब संभालेंगी मुकेश अंबानी का नया कारोबार, RBI ने लगाई मुहर

RBI Approves Appointment Of Isha Ambani : आरबीआई द्वारा कंपनी को ईशा अंबानी की नियुक्ति के संबंध में भेजे गए एक पत्र में कहा गया है कि अगर कंपनी 6 महीने की डेडलाइन में प्रस्ताव को प्रभावी नहीं कर पाती है, तो फिर उसे दोबारा आवेदन करना होगा.

Advertisement
X
भारतीय रिजर्व बैंक ने ईशा अंबानी, अंशुमन ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया के नाम को मंजूरी दी है
भारतीय रिजर्व बैंक ने ईशा अंबानी, अंशुमन ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया के नाम को मंजूरी दी है

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को लेकर एक बड़ी खबर आई है. भारतीय रिजर्व बैंक ने Jio Financial Services में डायरेक्टर के पद पर मुकेश अंबानी की बेटी और रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी (Isha Ambani) की नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है. ईशा अंबानी के साथ ही RBI ने डायरेक्टर के रूप में अंशुमन ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया के नाम पर भी मुहर लगाई है. 

Advertisement

आरबीआई ने 6 महीने का दिया है समय
आरबीआई (RBI) द्वारा कंपनी को इस मंजूरी के संबंध में भेजे गए एक पत्र में कहा गया है कि अगर कंपनी 6  महीने की डेडलाइन के भीतर प्रस्ताव को प्रभावी नहीं कर पाती है, तो फिर ऐसी स्थिति में उसे फिर से आवेदन करने की जरूरत होगी. इसके साथ ही कंपनी को नए आवेदन के साथ में प्रस्ताव पर अमल न करने का उपयुक्त कारण भी पेश करना होगा. गौरतलब है कि इसी साल मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डि-मर्जर प्रोसेस के जरिए अपने फाइनेंशियल बिजनेस को अलग किया है. जिसके बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज अस्तित्व में आई. 

ईशा पर रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी 
भारत में Jio का कॉन्सेप्ट लाने के लिए और इसे लॉन्च करने में ईशा अंबानी की बड़ी भूमिका रही है. फिलहाल, मुकेश अंबानी की बेटी उनके रिटेल कारोबार Reliance Retail की कमान संभाले हुए हैं और इसे विस्तार दे रही हैं. Isha Ambani येल विश्वविद्यालय से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में डिग्री ले चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री भी हासिल की हुई है. 

Advertisement

नियुक्ति की खबर का शेयर पर असर
Mukesh Ambani की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर बीते अगस्त 2023 महीने में ही शेयर मार्केट (Share Market) में लिस्ट हुए थे. लिस्टिंग के बाद इनमें गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन फिर स्टॉक ने रफ्तार भरनी शुरू कर दी. गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान ईशा अंबानी की नियुक्ति को आरबीआई की मंजूरी मिलने की खबर का असर भी कंपनी के स्टॉक पर दिखाई दिया. कारोबार के अंत में Jio Financial Service Stock 1.32 फीसदी की उछाल के साथ 227.10 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ. 

इतनी है जियो फाइनेंशियल की वैल्यू
Jio Fin का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.44 लाख करोड़ रुपये है. कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 266.95 रुपये और 52 वीक का लो लेवल 202.80 रुपये है. यहां बता दें कि ईशा अंबानी को हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल (Reliance Industries Board) में भी शामिल किया गया है, जिसका ऐलान मुकेश अंबानी द्वारा रिलायंस एजीएम किया गया था. हाल ही में कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने रिलायंस बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में आकाश अंबानी (Akash Ambani), ईशा अंबानी (Isha Ambani) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) को शामिल करनेके प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement