scorecardresearch
 

RBI की बड़ी कार्रवाई... BOB समेत तीन बैंकों पर 10 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का जुर्माना, इस Cooperative Bank का बोर्ड भंग

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Bank Of Baroda समेत तीन बैंकों पर 10 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का जुर्माना लगया है. इसके आलावा, आरबीआई ने पांच सहकारी बैंकों पर भी कार्रवाई की है. साथ ही एक बैंक के बोर्ड को भी भंग कर दिया है.

Advertisement
X
भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन बैंकों पर 10 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का जुर्माना लगया है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन बैंकों पर 10 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का जुर्माना लगया है.

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने कई बैंकों पर बड़ी कार्रवाई की है. बैंक ने सरकारी बैंक समेत तीन बैंकों पर भारी जुर्माना लगया है. साथ ही एक सहकारी बैंक (Cooperative Bank) के बोर्ड को भंग करके, उसकी कमान अपने हाथों में ले ली है. इसके अलावा, पांच को-ऑपरेटिव बैंक पर भी जुर्माना (Penalty on Cooperative Bank) लगया है. 

Advertisement

RBI ने शुक्रवार को बताया कि कुल 10.34 करोड़ रुपये का जुर्माना तीन बैंकों पर लगया है, जिसमें सिटीबैंक (Citibank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) शामिल हैं. सबसे ज्‍यादा जुर्माना सिटी बैंक पर 5 करोड़ रुपये का लगया गया है. यह जुर्माना जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता निधि योजना से संबंधित मानदंडों और वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग पर आचार संहिता का पालन नहीं करने के लिए लगा है. इसी तरह RBI के नियमों की अनदेखी करने पर बैंक ऑफ बड़ौदा पर 4.34 करोड़ रुपये का जुर्माना गया था. 

ग्राहकों पर नहीं होगा कोई असर 
भारतीय रिजर्व बैंक ने चेन्‍नई बेस्‍ड पब्लिक सेक्‍टर के इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) पर लोन और अग्रिम से संबंधित निर्देशों के उल्‍लंघन के लिए 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगया गया है. तीनों मामले में भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि जुर्माना नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका लक्ष्‍य बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को प्रभावित करना नहीं है. 

Advertisement

पांच को-ऑपरेटिव बैंक पर भी कार्रवाई 
भारतीय रिजर्व बैंक ने इन तीन बैंकों के साथ ही पांच को-ऑपरेटिव बैंकों (Cooperative Bank) पर भी जुर्माना लगया था. इसमें श्री महिला सेवा सहकारी बैंक, पोरबंदर विभागीय नागरिक सहकारी बैंक, सर्वोदय नागरिक सहकारी बैंक, खंबात नागरिक सहकारी बैंक और वेजलपुर नागरिक सहकारी बैंक शामिल हैं और इनपर जुर्माना 25 हजार रुपये से 2.5 लाख रुपये तक का है. 

आरबीआई ने इस बैंक का बोर्ड किया भंग 
केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को अभ्‍युदय सहकारी बैंक (Abhyudaya Cooperative Bank) के बोर्ड को अगले एक साल के लिए सुपरसीड करने की घोषणा की है. बैंक के बिजनेस पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा कि अभ्युदय कोऑपरेटिव बैंक के गवर्नेंस के खराब स्टैंडर्ड के चलते उसे एक्शन लेने पर मजबूर होना पड़ा है. वहीं SBI के पूर्व मुख्‍य महाप्रबंधक सत्‍य प्रकाश पाठक को अभ्‍युदय कोऑपरेटिव बैंक का एडमिनिस्‍ट्रेटर नियुक्‍त किया है. इसके अलावा कमिटी ऑफ एडवाइजर्स भी नियुक्‍त किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement