भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य समस्या के चलते RBI Governor को सोमवार की रात अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. हालांकि, अस्पताल की ओर से स्टेटमेंट जारी कर ये कहा गया है कि कोई इमरजेंसी जैसे हालात नहीं है और न ही कोई चिंता की बात है.
इस वजह से अस्पताल में हुए भर्ती
आरबीआई ऑफिशियल की ओर से भी गवर्नर शक्तिकांत दास के अस्पताल में भर्ती होने के संबंध में जानकारी शेयर की गई है और कहा गया है कि सब ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी बाद में शेयर की जाएगी. अपोलो अस्पताल की ओर से जो मेडिकल बुलेटिन (Mediacl Bulletin) जारी किया गया, उसमें बताया गया है कि कि शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था. इसके साथ ही कहा गया है कि उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी.
10 दिसंबर को समाप्त हो रहा कार्यकाल
67 वर्षीय शक्तिकांत दास ने 6 साल पहले आरबीआई गवर्नर की जिम्मेदारी संभाली थी, उर्जित पटेल के अचानक से इस्तीफा देने के बाद उन्हें ये पद सौंपा गया था. इनके कार्यकाल में कई बड़ी विपत्तियां आईं, जिनमें कोरोना महामारी (Corona) से लेकर चरम पर पहुंची महंगाई (Inflation) तक शामिल है. लेकिन, शक्तिकांत दास के नेतृत्व में इन्हें बेहद सूझबूझ के साथ नियंत्रित किया गया. बता दें कि Shatikanta Das का कार्यकाल अगले महीने की 10 दिसंबर को समाप्त हो रहा है.
शक्तिकांत दास दिसंबर 2018 से भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के पद को संभाल रहे हैं. खास बात ये है कि अगर उनके कार्यकाल को 10 दिसंबर से आगे बढ़ाया जाता है, तो फिर ये विस्तार उन्हें बेनेगल राम राव (Benegal Rama Rau) के बाद देश में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाला गवर्नर बना देगा, जिन्होंने 1949 से 1957 तक 7.5 साल तक इस पद पर काम किया था.
एक और विस्तार देने के मूड में सरकार!
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार कथित तौर पर शक्तिकांत दास के लिए दूसरे विस्तार (Second Extension For Shaktikanta Das) पर विचार कर रही है, जो उन्हें 1960 के दशक के बाद से सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले RBI प्रमुख बना देगा. उनकी तबीयत से जुड़े आगे के अपडेट अपोलो अस्पताल की ओर से जल्द ही जारी किए जाएंगे.