कोविड संकट से धीरे-धीरे उबर रही देश की अर्थव्यवस्था में Omicron संकट के बीच भी रफ्तार बने रहने की उम्मीद है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को अपनी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा की घोषणा की. इस दौरान उसने चालू वित्त वर्ष की मौजूदा और आने वाली तिमाहियों में जीडीपी ग्रोथ (GDP growth) का अनुमान बताया.
9.5% रहेगी जीडीपी ग्रोथ
रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष (2021-22) में देश की आर्थिक वृद्धि दर 9.5% रहने के अनुमान को बरकरार रखा है. हालांकि Omicron संकट के चलते RBI ने अब अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था के 6.8% से घटकर 6.6% रहने और आने वाली तिमाही जनवरी-मार्च में 6.1% से 6% की रहने का अनुमान जताया है.
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने बुधवार को दिसंबर के लिए मौद्रिक नीति समीक्षा (Monetary Policy) की घोषणा की. इसमें नीतिगत ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा गया है. इस तरह रेपो रेट 4% पर और रिवर्स रेपो रेट 3.35% पर बना हुआ है.
वहीं Covid 19 संकट के साथ-साथ Omicron की बढ़ती चुनौती को देखते हुए मौद्रिक नीति को लेकर अपना रुख लचीला रखा हुआ. ताकि अर्थव्यवस्था को समय-समय पर संबल देने के लिए कदम उठाए जा सकें.
अगले साल होगी भारी ग्रोथ
रिजर्व बैंक ने अगले वित्त वर्ष में अच्छी जीडीपी ग्रोथ रहने का अनुमान जताया है. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में रिजर्व बैंक का रियल जीडीपी ग्रोथ रेट 17.2% और दूसरी तिमाही में 7.8% रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: